बुधवार को ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया. उनके इस ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि वह वामपंथियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध हैं. उन्होंने लिखा कि, "आजादी एकदम से नहीं खो दी जाती. एक एक कर इसको छीना जाता है, एक बार में सिर्फ एक, एक एक्टिविस्ट, एक वकील, एक लेखक और फिर एक-एक कर हम सब." इस ट्वीट से तो यही लग रहा है कि उनका इशारा वामपंथी नेताओं की गिरफ्तारी की ओर ही है. ट्विंकल हमेशा अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. वह किसी भी विषय पर अपने विचार प्रकट करने से हिचकिचाती नहीं हैं.
Freedom is not lost all at once, it is lost in units of one, one at a time, one activist, one lawyer, one writer till finally it’s each one of us..
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) August 29, 2018
आपको बता दें कि भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामले में मंगलवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने देश के कई हिस्सों में छापेमारी की थी. पुणे पुलिस की एक टीम मंगलवार की सुबह स्टेन स्वामी के नामकुम स्थित घर पहुंची थी. साथ ही इस मामले में पुलिस ने क्रांतिकारी लेखक और माओवादी विचारक वारावरा राव,सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा और वरनॉन गोंजालेव्स को हिरासत में लिया था. छापेमारी में कंप्यूटर, लैपटॉप, सीडी जैसे कई सामान जब्त किए गए थे.
जून में भी इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कई हैरान करने वाले खुलासे हुए थे. इस दौरान एक लेटर भी मिला था जिससे पता लगा था कि नक्सली पीएम मोदी की हत्या करने की प्लानिंग कर रहे थे. जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की गई थी, उसी तरह वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की साजिश रच रहे थे.