टीवी क्वीन के नाम से मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) पिछले कुछ दिनों से अपने शो XXX Uncensored Season 2 को लेकर विवादों में हैं. एकता पर शो में आर्मी ऑफिसर की पत्नी की गलत ढंग से प्रस्तुत करने का आरोप लगा. जिसके बाद उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई. तो वहीं लोगों ने एकता के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. ऐसे में अब एकता कपूर ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एकता कपूर ने शोभा डे से ख़ास बात करते हुए अपना पक्ष रखा है.
एकता कपूर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ये शो एक एडल्ट शो है मुझसे और मेरी टीम से गलती हुई. हमने उसे नहीं दिखा था. देखा होता तो जरूर हटा देते. हमारे खिलाफ FIR दर्ज हुई. शिकायत मिलने के बाद हमने उस सीन को हटा दिया. मैं आर्मी ऑफिसर्स की पत्नियों से माफी भी मांग लेती. लेकिन इसके साथ-साथ साइबर बुलिंग भी शुरू हो गई. जिसने मुझे काफी इरिटेट किया. मुझे और मेरी मां को गालियां दी गई. इतना ही नहीं मुझे रेप की धमकी भी मिली. अब यहां बात आर्मी और सेक्सुअल कंटेंट की नहीं रही बल्कि एक लड़की और उसकी 71 वर्षीय मां के रेप की बात हो रही हैं. इनके कहने का मतलब है कि सेक्स गलत लेकिन रेप सही है?
एकता आगे कहती हैं कि उन्हें माफी मांगने से कभी भी हर्ज नहीं है. मैं भी आर्मी की रिस्पेक्ट करती हूं. हमने गलती की और अब उस सीन को हटा लिया है. लेकिन जिस तरह साइबर बुलिंग में धमकियां मिली मैं इसके खिलाफ खड़े होने की सोच रही हूं और इसके तह तक जाउंगी. ताकि दूसरी किसी लड़की के साथ ऐसा ना हो.
आपको बता दे कि एकता कपूर के खिलाफ कई लोगों ने आवाज उठाई. बिग बॉस 13 का हिस्सा रहे हिंदुस्तानी भाऊ ने खार पुलिस में एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई थी. जिसके बाद देश के अलग अलग जगहों से लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की थी.