मुंबई : अभिनेता विवियन डीसेना (Vivian Dsena) का मानना है कि साल 2012 से 2014 तक चले धारावाहिक 'मधुबाला -एक इश्क एक जुनून' ने एक अभिनेता के रूप में उनकी सफलता में योगदान दिया है, लेकिन यदि इसके निर्माता शो के दूसरे भाग में काम करने का उन्हें ऑफर देते हैं तो वह पहले इसकी स्क्रिप्ट सुनना पसंद करेंगे.
'मधुबाला 2' के बारे में विवियन ने बताया, "मैंने इसके बारे में निर्माताओं से नहीं सुना. अगर ऑफर आता है, तो मैं पहले कहानी सुनूंगा और फिर देखूंगा. 'मधुबाला' ने एक अभिनेता के रूप में मेरी सफलता में योगदान दिया है. मैं अच्छे काम के लिए बिल्कुल तैयार हूं. मैं भविष्य के बारे में नहीं सोचता और हर रोज के हिसाब से जिंदगी जीता हूं. यह जिंदगी और करियर दोनों को एक्सप्लोर करने का वक्त है."
यह भी पढ़ें : टीवी सीरियल एक्टर विवियन डिसेना को है पसंद खाना बनाना, कहा- पुरुष भी बेहतरीन खाना बना सकते हैं
विवियन को आखिरी बार 'शक्ति : अस्तित्व के एहसास की' में देखा गया था. फिलहाल वह किसी नए प्रोजेक्ट को साइन करने से पहले कहानियां सुन रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं.