टीवी की टीआरपी में बज रहा है रामायण और महाभारत का डंका, जानिए इस हफ्ते कौन है आगे और कौन रह गया पीछे
टीवी टीआरपी (Image Credit: Twitter/Instagram)

एक बड़ी पुरानी कहावत है ओल्ड इज गोल्ड. लॉकडाउन (Lockdown) के पीरियड में ये कहावत सही भी साबित भी हो रही है. दरअसल लॉकडाउन के चलते छोटे परदे पर एक बार फिर पुराने शोज की वापसी हुई है. लगभग हर चैनल अपने पुराने शो दोबारा टेलीकास्ट कर रहा है और दर्शकों को एक बार फिर पुराने दिनों की याद दिला रहा है. लेकिन इस रिटेलीकास्ट के दौड़ में सबसे आगे जो खड़ा है वो दूरदर्शन पर आने वाला रामायण. जी हां, 3 दशक पुराने इस पॉपुलर शो ने वापसी के साथ टीवी टीआरपी के सारे रिकॉर्ड हिला रखे हैं. लगातार दूसरे हफ्ते ये शो टीआरपी के चार्ट में नंबर 1 पर बना हुआ है. 14वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में एक बार फिर रामायण अव्वल दर्जे पर बना हुआ हैं. रामायण को मिल रहे इस प्यार ने साबित कर दिया है कि आज भी अच्छे कंटेंट को पसंद करने वाले दर्शक टीवी पर मौजूद हैं.

रामयण के बाद दूसरे नंबर पर जिस शो ने जगह बना रखी है वो है डीडी भारती पर प्रसारित हो रहा महाभारत. इस पौराणिक शो ने भी दोबारा टेलीकास्ट के साथ काफी सुर्खियां बनाई है. नतीजा ये है दर्शकों ने इस पर अपना प्यार लुटा इसे नंबर 2 पर पहुंचा दिया है.

जबकि 3 नंबर पर जगह मिली है सब टीवी के सबसे चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को. जाहिर है पिछले 1 दशक से चल रहे इस शो से दर्शक आज भी उतना हो प्यार करते हैं.

4 नंबर पर जगह मिली है मुकेश खन्ना के पॉपुलर शो शक्तिमान को. इंडिया के सुपरहीरो को दोबारा टीवी पर देख एक बार फिर सभी के बचपन की यादें ताजा हो गई हैं.

जबकि 5 नंबर पर इस हफ्ते जिस शो ने जगह बनाई है वो है सोनी टीवी के शो इंडिया बेस्ट डांसर ने.