अभिनेता अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) को लगता है कि भारतीय ऑरिजनल कंटेंट का डायनामिक्स बदल रहा है. साथ ही उनका कहना है कि दर्शकों को इस समय जीवन की वास्तविकता से जुड़े कंटेंट में ज्यादा दिलचस्पी है. अतुल ने कहा, "भारतीय ऑरिजनल कंटेंट का डायनामिक्स बदल रहा है, और हम स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं कि दर्शक वास्तविकता को अपनाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जो वास्तविकता और जीवन से जुड़ा कंटेंट है."
उनके वेब शो 'द रायकर केस' में इसी वास्तविकता की पेशकश की गई है.उन्होंने आगे कहा, "'द रायकर केस' (The Raikar Case) दर्शकों को इसी तरह का वास्तविक अनुभव पेश करेगा. मैं लोगों की प्रतिक्रिया देखने को लेकर काफी उत्सुक हूं." ये भी पढ़ें: ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ एक दमदार शो है : अतुल कुलकर्णी
View this post on Instagram
The Raiker Case On Voot Select (Thank you @kankana_createart for the collage!)
वूट सेलेक्ट पर आने वाले 'द रायकर केस' की कहानी एक परिवार के बारे में, प्यार, छल, और रहस्य के बारे में है, जो उन्हें अलग कर सकता है.
इसमें नील भूपालम, अश्विनी भावे (Ashwini Bhave), पारुल गुलाटी (Parul Gulati), कुणाल करण कपूर (Kunal Karan Kapoor), रीना वाधवा (Reena Wadhawa) और ललित प्रभाकर (Lalit Prabhakar) भी हैं.
शो के बारे में बात करते हुए अश्विनी ने कहा, "द रायकर केस' का हिस्सा बनना मेरे लिए खास है. मैं बहुत लंबे समय के बाद मनोरंजन के मुख्यधारा में वापस आया हूं. मेरी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण है."