पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैन्स काफी समय से दयाबेन के किरदार को मिस कर रहे हैं. दरअसल, दयाबेन (Dayaben) का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी (Disha Vakani) ने मैटरनिटी लीव ली थी. उसके बाद से ही वह शो में वापस नहीं लौटी हैं. हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने ये संकेत दिए थे कि नई दयाबेन की तलाश की जा रही हैं मगर अब उन्होंने दयाबेन के किरदार को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसे पढ़कर शो के फैन्स बेहद खुश हो जाएंगे.
इंडिया टुडे से बात करते हुए असित मोदी ने कहा कि, "इस सवाल के लिए मैं ऑनलाइन वोटिंग करवाने की सोच रहा हूं. कुछ भी संभव है. दिशा वकानी वापस भी आ सकती हैं. बहुत से अच्छें कलाकार भी हमारे संपर्क में है. हमारे मित्रों का भी यही कहना है कि या तो दयाबेन को बदल दिया जाएं या फिर दिश वकानी ही वापस आ जाए. हम जल्द ही इसका निर्णय लेंगे."
यह भी पढ़ें:- दयाबेन के बाद अब इस एक्टर ने भी शो 'तारक मेहता..' को कहा गुडबाय
आपको बता दें कि बीच में ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि अभिनेत्री अमी त्रिवेदी (Ami Trivedi) दिशा वकानी को रिप्लेस कर सकती हैं लेकिन अमी ने इस बात से इनकार किया था कि मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है. उन्होंने कहा था कि, " जी नहीं, मुझे इस किरदार के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. मगर मेरे कुछ मित्रों का कहना है कि मुझे ये किरदार निभाना चाहिए. दयाबेन का रोल मुझे सूट करेगा.अभी तक मुझे इस किरदार के लिए संपर्क नहीं किया गया है"