सब टीवी के पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Oolta Chashma) में बड़ा फेर बदल देखने को मिल रहा है. दयाबेन (Dayaben) का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी के इस शो में वापसी को लेकर असमंजस अभी बना हुआ है वहीं अब इस शो से एक और कलाकार ने एग्जिट लेने का फैसला किया है. इस शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) भी जल्द ही इस शो को गुडबाय कह सकती हैं.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, निधि ने ये फैसला अपनी पढ़ाई के चलते लिया है. मुंबई के मिठीबाई कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही निधि अब पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती हैं. ऐसे में उन्होंने इस शो से अलग होने का फैसला किया. बताया जा रहा है कि इस बात को लेकर शो की प्रोडक्शन टीम ने निधि से बात भी की और उन्हें शूटिंग के लिए कम ही समय देना का विकल्प सुझाया. लेकिन इस पर उनके और निधि के बीच सहमती अभी नहीं हो पाई है.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू सेना का भी अहम रोल है. ऐसे में सोनू के किरदार की एग्जिट से शो की कहानी पर भी असर पड़ेगा. अब क्योंकि निधि ने इस शो को छोड़ने का फैसला कर ही लिया है तो मेकर्स भी इस शो की कहानी से उनकी एग्जिट की प्लानिंग कर रहे हैं. बताया गया कि शो में दिखाया जाएगा कि सोनू पढ़ने के लिए विदेश जा रही है और इस तरह से उनका किरदार निभाने वाली निधि इस टीवी शो से बाहर हो जाएंगी.
बात करें दिशा वकानी की तो मैटरनिटी लीव के बाद इस शो पर उनकी वापसी को लेकर अभी किसी तरह का कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है. इसपर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कहा था कि अगर दिशा जल्द ही इस शो पर अपनी वापसी की घोषणा नहीं करती हैं तो उन्हें उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा.