'कसौटी जिंदगी की - 2' के प्रोमो को देखकर श्वेता त‍िवारी ने एकता कपूर को किया यह मैसेज
श्वेता तिवारी (Photo Credits : File Photo)

एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी की' लोगों को पसंदीदा हुआ करता था. इस शो में प्रेरणा के रूप में श्वेता तिवारी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इस शो के बाद से ही श्वेता तिवारी ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हो गई थी. अब इस शो का दूसरा पार्ट भी जल्द ही आप सबको अपने टेलीविजन सेट्स पर देखने को मिलेगा. शनिवार को 'कसौटी जिंदगी की - 2' नामक शो का पहला प्रोमो लॉन्च कर दिया गया. प्रोमो को लेकर कई रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं. श्वेता तिवारी ने भी इस प्रोमो को देख लिया है और प्रोमो देखते ही उन्होंने एकता कपूर को एक मैसेज भेजा.

श्वेता ने लिखा कि, "एकता, नए शो के लिए शुभकामनाएं, प्रोमो बहुत अच्छा है." प्रेरणा के इस रिएक्शन को देखकर तो यही लगता है कि उन्हें यह प्रोमो काफी पसंद आया.

इस शो में प्रेरणा का किरदार एरिका फर्नांडीज निभाएंगी. एकता कपूर ने खुद इस बात को रिवील किया था. अनुराग बासु के किरदार की बात करें तो कहा जा रहा था कि शरद मल्होत्रा इस रोल को निभा सकते हैं पर अब खबरों की माने तो पार्थ समथान  को अनुराग बासु की भूमिका निभाते हुए देख जा सकता है. वहीं अगर कमोलिका के किरदार की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रोल हिना खान को ऑफर किया गया था पर अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह रोल कौन प्ले करेंगा.

दर्शक अपने पसंदीदा शो के वापिस लौटने से काफी खुश है और इस शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है