असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला से बड़ी स्टार बनी शहनाज गिल, सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग 3 मिलियन के पार
बिग बॉस में एंट्री के दौरान जिस शहनाज गिल के इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोवर थे. उसी शहनाज के अब 3.7 मिलियन फैन्स हो चुके हैं.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से छोटे परदे पर अपनी पहचान बनाने वाली शहनाज गिल (Shahnaaz Gill) की फैन फॉलोविंग भले ही शुरुआत में कम रही हो. लेकिन जैसे जैसे शो आगे बढ़ता गया उनके फैन्स की तादाद बढती चली गई. जिस शहनाज को कल तक जहां कुछ इलाके के लोग पहचानते थे वो बिग बॉस के जरिये पूरे देश के घर घर में पहचानी जाने लगी. हालांकि शो के फाइनल में वो नहीं पहुंच पाई और कम वोट के चलते असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला से वो शो में पीछे छूट गई. लेकिन सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग के मामले में अब शहनाज इन सभी से आगे निकल चुकी हैं.
बिग बॉस में एंट्री के दौरान जिस शहनाज गिल के इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोवर थे. उसी शहनाज के अब 3.7 मिलियन फैन्स हो चुके हैं. ऐसे में शहनाज अब असीम रियाज, माहिरा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला से भी काफी आगे निकल चुकी हैं. दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला के इंस्टाग्राम पर जहां 2.3 मिलियन फॉलोवर हैं वहीं असीम के 2.1 मिलियन. जाहिर है शहनाज फैन फॉलोविंग के मामले अब वो सबसे आगे चल रही है.
बिग बॉस 13 का सफर खत्म करने के साथ ही शहनाज गिल अब कलर्स के नए शो मुझसे शादी करोगी का हिस्सा बन चुकी हैं. इस शो में शहनाज के साथ पारस छाबड़ा भी अपने लिए दुल्हनियां की तलाश में जुटे हुए हैं. इस शो में भी काफी हंगामा देखने को मिल रहा है.