टीवी के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब हमारे बीच नहीं रहें. उनके अचानक हुए निधन ने सभी को हैरान कर दिया. उनके निधन के बाद से उनकी खास दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने जहां अब तक मीडिया से दूरियां बना रखी हैं वहीं शहनाज गिल के भाई शहबाज बादशाह (Shehbaz Badesha) सिद्धार्थ के लिए लगातार अपना प्यार दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर शहबाज ने सिद्धार्थ को लेकर कई पोस्ट किए हैं. लेकिन अब उन्होंने ऐसा कुछ किया है जिससे सिद्धार्थ हमेशा उनके साथ रहेंगे. दरअसल शहबाज ने सिद्धार्थ का टैटू अपने हाथों में गुदवा लिया है. उन्होंने सिद्धार्थ की तस्वीर अपने हाथों पर बनवाई है. जिसका फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
शहबाज ने अपने सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि हमारी यादें भी उतनी ही सच्ची होंगी जीतने आप. आप हमेशा मेरे साथ जिंदा रहेंगे. आप हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे. शहबाज के इस गेस्चर को देखने के बाद फैंस उनके पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहें हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. जिसके बाद से शहनाज गिल मीडिया से दूर हैं. हर कोई उनके जल्द संभलने की दुआ कर रहा है.