Shaktimaan Telecast Time & Schedule: मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के टीवी शो 'शक्तिमान' को लेकर सोशल मीडिया पर एक नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. आज दोपहर से ही हर कोई इंटरनेट पर सवाल कर रहा है कि आखिर शक्तिमान कहां है? दरअसल सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) की घोषणा के बाद दर्शक बेसब्री से शक्तिमान को दूरदर्शन (Doordarshan) पर दोपहर 1:00 बजे देखने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन आज जब यह शो 1:00 बजे टीवी पर प्रसारित नहीं किया गया तो फैंस काफी नाराज हो उठे और सवाल करने लगे कि उनके साथ मजाक तो नहीं किया गया और उन्हें अप्रैल फूल (April Fool) तो नहीं बनाया गया?
प्रकाश जावड़ेकर ने पिछले हफ्ते घोषणा करते हुए बताया था कि यह शो दूरदर्शन पर री-टेलीकास्ट किया जाएगा. इसी के साथ न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि यह शो दूरदर्शन पर एक अप्रैल से ठीक 1:00 बजे प्रसारित किया जाएगा.
Doordarshan is all set to telecast Shaktimaan, the famous serial featuring Mukesh Khanna, for 1-hour daily on DD National network from April 2020 at 1 PM: Government of India
— ANI (@ANI) March 30, 2020
लेकिन आज जब यह शो टीवी पर नहीं आया तो लोग ट्विटर पर इसे लेकर ट्वीट करके सवाल करने. इन ट्वीट्स पर डालें एक-
Waiting for #Shaktimaan on @DDNational but it's playing Godaan by Munshi Premchand. Can anyone tell me Shaktimaan kitne baje aayega?
— Nikita (@shaw_nikky) April 1, 2020
@DDNational hello shaktimaan dd national pr kyu nahi aa raha hai
— Yes Bank (@SayYesBank) April 1, 2020
@shashidigital Ji,
It was reported that #shaktimaan would be back on DD today.
Not playing on DD or DD bharti could pls suggest when its coming back.
🙏🙏
— Sanket Kadam 🇮🇳 (@HindustaniDhara) April 1, 2020
April fool banaya hame? @DDNational 😠😠😠😠😠 #Shaktimaan
— the.aasma (@Aasma74152820) April 1, 2020
इस शो को लेकर चल रही चर्चा के बाद अब इसके लिए लीड एक्टर मुकेश खन्ना ने खुद एक वीडियो जारी करते हुए इसका सही ऑन एयर टाइम बताया है. अपने इस वीडियो में उन्हें उन्होंने बताया कि यह शो हर रात 8:00 बजे री-टेलीकास्ट किया जाएगा.
लीजिए मैं आ गया हूँ आपको ये बताने कि शक्तिमान को आप DD National पर आज से देख पाएँगे,रोज़ रात ८ बजे। pic.twitter.com/0dLPLdITGG
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) April 1, 2020
इसमें कोई दोराय नहीं कि दर्शक इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अपने चहेते सुपर हीरो को दोबारा टीवी पर देखना चाहते हैं. इसी के चलते जब यह शो अपने बताए गए समय पर प्रसारित नहीं किया गया लोग भी असमंजस में पड़ गए.