Sapna Choudhary ने छोड़ा अपना इंडियन अवतार, Airport पर वेस्टर्न लुक में ढाया कहर
सपना चौधरी (Image Credit: Yogen Shah)

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने धमाकेदार डांस चाहनेवालों का दिल जीतना बखूबी जानती हैं. लेकिन अब सपना चौधरी अपने लुक से फैंस का दिल जीत रही हैं. दरअसल सपना अपने डांस के दौरान भी इंडियन लुक में हुई नजर आती हैं. बावजूद इसके उनका दमदार डांस सभी को काफी इम्प्रेस कर जाता है. ऐसे में अब सपना चौधरी अब वेस्टर्न लुक में दिखाई दी हैं. दरअसल सपना को पैपराजी ने मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया. जो वो पूर तरह से वेस्टर्न लुक में दिखाई दी.

सपना का अवतार बेहद ही कूल था. उन्होंने ब्लू डेनिम के साथ स्टाइलिस्ट ब्लैक शर्ट पहन रखी थी. जबकि ब्लैक कलर के बूट्स उनकी चमक में रौनक बढ़ा रहे हैं. तो वहीं ब्लैक चश्मे में सपना काफी कातिलाना लग रही थी. सपना का स्लिंग बैग भी देखने लायक था. यह भी पढ़े: Sapna Choudhary in Saree: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी ने हरी साड़ी पहनकर कराया खूबसूरत फोटोशूट, ट्रेडिशनल लुक से ढाया कहर

सपना चौधरी (Image Credit: Yogen Shah)

आपको बता दे कि सपना पिछले कुछ समय से फैंस को हैरान करती आ रही हैं. पहले शादी की खबर और फिर मां बनने की न्यूज ने सपना के फैंस सोचने पर मजबूर कर दिया. जिसके बाद अब सपना का ये दिलचस्प वेस्टर्न लुक सचमुच काबिले तारीफ़ है.