करण जौहर (Karan Johar) का शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) धीरे-धीरे दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में जुटा हुआ है. तो वही शो में कंटेस्टेंटस आए दिन लड़ते झगड़ते दिखाई दे रहे हैं. जिसके चलते सोशल मीडिया पर इन्हें लेकर चर्चाएं भी खूब देखने को मिल रही है. कौन सही है कौन गलत इसे लेकर फैंस आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच सभी के मन में एक सवाल यह जरूर उठ रहा था कि करण जौहर का बिग बॉस ओटीटी कहीं सलमान खान के बिग बॉस का नया रूप ना हो. लेकिन अब इन कन्फ्यूजन से पर्दा उठ चुका है. क्योंकि करण जौहर का शो महज 6 हफ्ते ही ओटीटी पर रहेगा. जिसके बाद सलमान खान हमेशा की तरह अपने धाकड़ अंदाज में बिग बॉस को टीवी पर लेकर आने जा रहे हैं. जिसकी तैयारी मेकर्स ने शुरू कर दी है.
बिग बॉस 15 के सेट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें घर के अंदर के डायनिंग एरिया और किचन एरिया दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह सलमान खान के शो बिग बॉस बिग बॉस 15 के घर की तस्वीर है.
View this post on Instagram
दरअसल करण जौहर के शो बिग बॉस के 2 हफ्ते बीत चुके हैं. जबकि 4 हफ्ते बाकी है. इन चार हफ्तों के खत्म होते ही सलमान खान बिग बॉस 15 को लेकर हाजिर हो जाएंगे. ऐसे में फैंस के लिए इंतजार कर पाना जाहिर है मुश्किल हो रहा होगा.