रामायण में कलाकारों को मिलती थी कितनी सैलरी? लक्ष्मण बने सुनील लहरी ने बताई सच्चाई
सुनील लहरी (Imahe Credit: Instagram)

रामायण (Ramayan) की टीवी पर हुई वापसी के बाद एक बार फिर लोग अपने टीवी सेट से चिपक गए हैं. रामानंद सागर के इस शो बेशुमार प्यार मिल रहा है. 3 दशक पुराना ये शो एक बार फिर चर्चा में हैं और सब पर अपना जादू किये हुए है. ऐसे में इस शो से जुड़े तमाम किस्से और कहानियां फेमस हो रही हैं. इस बीच अब रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने बताया कि उस दौरान उनको लोगों की कितनी फीस मिला करती थी. दरअसल 80 दशक में टीवी का क्रेज लोगों पर बहुत नहीं था और इसे इडियट बॉक्स कहकर पुकारा जाता था. ऐसे में छोटे परदे पर काम करने वाले कलाकारों को बहुत पैसे भी नहीं मिलते थे.

सुनील लहरी ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि उस वक़्त इतना खर्च नहीं हुआ करता था इसलिए सैलरी के नाम पर पैसे भी काफी कम मिलते थे. कहें तो पीनट्स मिलते थे. सुनील ने वैसे तो कोई नंबर नहीं बताया लेकिन उनकी बातों से समझ आता है कि पैसे बेहद ही कम मिलते थे. यह भी पढ़े: रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी की पुरानी फोटो देख इंटरनेट हुआ दीवाना, किसी ने कहा- हैंडसम तो किसी ने बुलाया- हॉट

सुनील के मुताबिक आज एक एक्टर एक शो करके घर बना सकता है कि लेकिन उस दौर में ऐसा पॉसिबल नहीं था. पूरी रामायण करके भी घर नहीं बनाया जा सकता था. पहले के समय लाइफ सिक्योर रखने वाली जैसी बातें भी नहीं थी. लेकिन जिस तरह से इंडस्ट्री आगे बढ़ रही वो एक अच्छी बात है.