प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने सगाई कर ली थी. सगाई के बाद से ही फैन्स उनकी शादी की तारीख जानने के लिए बेताब थे और अब उनकी वेडिंग डेट सामने आ गई है. दोनों परिवारों के करीबी सूत्रों के मुताबिक 12 अक्टूबर को प्रिंस और युविका शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे. पहले भी यह खबर आई थी कि अक्टूबर में इन दोनों की शादी की हो सकती है और अब फाइनल डेट का भी खुलासा हो गया है.
सूत्रों के अनुसार मुंबई में ही इन दोनों की शादी होने की संभावना है. हालांकि प्रिंस और युविका ने अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
सगाई के बाद से प्रिंस और युविका को कई दफा साथ में स्पॉट किया जा चुका है. हाल ही में एक फैशन शो के दौरान प्रिंस ने युविका को सबके सामने प्रपोज भी किया था. इस फैशन शो में युविका ने दुल्हन के कॉस्टयूम में रैंप वाक भी की थी.
आपको बता दें कि प्रिंस और युविका रियलिटी शो 'बिग बॉस' में साथ दिखें थे जिसके बाद इन दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थी. प्रिंस नरूला को 'बिग बॉस' से पहले 'रोडीज' और 'स्प्लिट्सविला' जैसे रियलिटी शोज में भी देखा गया था. उन्होंने इन तीनों शोज को जीता था. युविका चौधरी को 'ओम शांति ओम' और 'तो बात पक्की' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.