शादी के बंधन में बंधे प्रिंस नरूला और युविका चौधरी, देखें तस्वीरें और वीडियोज
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी (Photo Credits: Instagram)

फैन्स प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उन्हें अपने पसंदीदा कपल को शादी के बंधन के बंधते हुए देखना था. हमने काफी पहले ही अपनी एक्सक्लूजिव खबर में यह बताया था कि 12 अक्टूबर को प्रिंस और युविका शादी करेंगे और कुछ वैसा ही हुआ. बीती रात मुंबई के सन एंड सैंड होटल में प्रिंस और युविका एक दूजे के हो गए. इस खास अवसर पर सोहेल खान और सुनील शेट्टी जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की. साथ ही रणविजय, प्रियांक शर्मा, विकास गुप्ता, वरुण सूद समेत कई टेलीविज़न की दुनिया के सितारें भी इस नए जोड़े की खुशी में शामिल होने पहुंचे थे.

प्रिंस और युविका की शादी से कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं. सितारों ने दोनों की शादी में खूब मस्ती की.

 

View this post on Instagram

 

Just Married #princenarula #yuvikachaudhary #congratulations @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

 

View this post on Instagram

 

Meet the press at 230 am 😎🔥#princenarula #yuvikachaudhary #privika @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

 

View this post on Instagram

 

Pheras... 😀 #privika #yuvikachaudhary #princenarula @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

शादी से पहले 10 और 11 अक्टूबर को प्रिंस और युविका की संगीत और मेहंदी सेरेमनी रखी गई थी जिसमें उनके यार दोस्तों ने उनके साथ जमकर धमाल किया. युविका ने प्रिंस के नाम की मेहंदी भी रचाई थी.

यह भी पढ़ें: - प्रिंस-युविका की संगीत सेरेमनी में सेलेब्स ने मचाया धमाल, see pics

बता दें कि प्रिंस और युविका रियलिटी शो 'बिग बॉस' में साथ दिखें थे जिसके बाद इन दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थी. प्रिंस नरूला को 'बिग बॉस' से पहले 'रोडीज' और 'स्प्लिट्सविला' जैसे रियलिटी शोज में भी देखा गया था. उन्होंने इन तीनों शोज को जीता था. युविका चौधरी को 'ओम शांति ओम' और 'तो बात पक्की' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.