पारस छाबड़ा के टीवी शो 'मुझसे शादी करोगे' में होगी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी की एंट्री? 
पारस छाबड़ा और आकांक्षा पूरी (Photo Credits: Instagram)

Mujhse Shaadi Karoge: 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के अंत के बाद पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) दर्शकों के सामने एक नया शो लेकर पेश हैं जिसका नाम है 'मुझसे शादी करोगे.' इस शो में कई लोग हिस्सा लेंगे जो इन दोनों ही सेलिब्रिटीज से शादी करने के लिए इन्हें खुश करते नजर आएंगे. 'बिग बॉस' के घर में हमने पारस को माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के साथ क्लोज होते हुए देखा था और अब वो अपने इस नए शो में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे.

टेली चक्कर पर छपी लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, पारस के इस शो में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) भी एंट्री कर सकती हैं. दरअसल, बिग बॉस के घर में माहिरा के साथ नजदीकियों के चलते पारस और आकांक्षा का ब्रेकअप (Breakup) हो गया था. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि शो में आकांक्षा ड्रामा और भी बढ़ाने पहुंचेंगी.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा ने की घर में नए कपड़े की डिमांड, गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने मेकर्स को कहा ना

आपको बता दें कि पारस ने बिग बॉस 13 में इस बात को भी साफ कर दिया था कि वो आकांक्षा के साथ ब्रेकअप कर रहे हैं. अब दर्शकों को शो में आकांक्षा की एंट्री का इंतजार है क्योंकि वो भी ये देखना चाहते हैं कि किस तरह से वो यहां एंटरटेनमेंट का तड़का लगाती हैं.

पारस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बिग बॉस फिनाले के बाद उन्होंने आकांक्षा से मुलाकात नहीं की है. उन्होंने कहा, "आप विश्वास नहीं करेंगे कि मैंने अब तक 506 अज्ञात लोगों को व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है और अब मैंने एक और इंसान को ब्लॉक किया है और वो है आकांक्षा."

पारस ने कहा, "सभी को ये बता दूं कि आकांक्षा का चैप्टर अब खत्म हो चुका है और फिनाले के बाद से ही मैं उनसे नहीं मिला. मैंने उनके वीडियोज देखे जिसमें उन्होंने मेरे बारें में झूठी बातें बोली हैं और मुझे उसपर रियेक्ट नहीं करना. अबर एक इंसान हार्टब्रेक से जूझ रहा है तो वो अपना मेकअप चढ़ाकर मीडिया में हंसते हुए इंटरव्यूज नहीं देगा."