टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबिता जी का किरदार निभानेवाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला था जिसमें उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इस बात को लेकर अब दलित समाज उनसे बेहद खफा है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की पहल की है. एक्ट्रेस के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कराया गया है.
दलित नेता मनोज परमार ने एक्ट्रेस के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है. डीएसपी भंवर सिंह सिसोदिया ने मीडिया से इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले की अब एससी/एसटी एक्ट के तहत तहकीकात की जाएगी. गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले इस मामले में बवाल बढ़ने के बाद मुनमुन दत्ता ने माफी भी मांगी थी. लेकिन उनकी मुसीबतें अब थमने का नाम नहीं ले रही.
View this post on Instagram
उल्लेखनीय है कि मुनमुन दत्ता ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो मेकअप टिप्स देती नजर आईं थी. वीडियो में वो कहती नजर आईं, "मेरे पास लिप टिंट है, जिसे मैंने अपने फेस पर ब्लश की तरह लगाया है. मैं जल्द ही यूट्यूब पर डेब्यू करने वाली हूं अच्छी दिखना चाहती हूं." अपने इस वीडियो में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करती दिखाई देती है.
View this post on Instagram
वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे और उनके शब्दों को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी. इसके बाद मुनमुन ने सोशल मीडिया पर सरेआम माफी मांगते हुए कहा था कि उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाल लिया गया है. उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करने या किसी को अपमानित करने का नहीं था.
अब मुनमुन को लेकर ये मामला क्या मोड़ लेता है ये आनेवाला समय ही बताएगा. फिलहाल इस मामले को लेकर अब उन्हें कानूनी रूप से मदद लेनी होगी.