
टीवी शो मुझसे शादी करोगे (Mujhse Shaadi Karoge) को लेकर आए दिन कोई ना कोई बड़ी अपडेट सामने आ रही है. कल ही खबर आई थी कि मेकर्स ने कोरोना वायरस के चलते सभी कंटेस्टेंटस को घर भेज दिया है. लेकिन उन सभी को घर भेजने से पहले मेकर्स ने इसका फिनाले शूट कर लिया. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक जब शहनाज गिल और पारस छाबड़ा को अपना पार्टनर चूज करने के लिए कहा गया तो हर कोई यही सोच रहा था कि दोनों ने अपने लिए किस पार्टनर को चूज करेंगे. लेकिन स्टेज पर जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया क्योंकि जब शहनाज गिल से इनमे से किसी एक को चूज करने के लिए कहा गया तो एक्ट्रेस ने किसी को भी चुनने से मना कर दिया.
शहनाज गिल ने कहा कि मैं इन सब में से किसी को नहीं चूज कर सकती हूं. क्योंकि मेरा दिल सिद्धार्थ शुक्ला के लिए धड़कता है और कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता है. जाहिर है कि शहनाज के इस फैसले से मेल कंटेस्टेंटस को जरूर बुरा लगा होगा. यह भी पढ़े: कोरोना का असर: COVID-19 से परेशान पारस छाबड़ा-शहनाज गिल के शो 'मुझसे शादी करोगे' के मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला
दरअसल बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की बॉन्डिंग ने सभी का ध्यान खूब खिंचा. घर के अन्दर दोनों की नोक झोक के लोग दीवाने हो गए थे. जिसके बाद दोनों को सिडनाज के नाम से भी बुलाया जाने लगा. हालांकि बिग बॉस खत्म होने के तुरंत बाद शहनाज गिल और पारस छाबड़ा इस नए शो से जुड़ गए. लेकिन कमजोर टीआरपी के चलते इस शो पर पहले से ही तलवार लटकने लगी थी. जिसके बाद कोरोना वायरस के भय के चलते शो को ऑफ़ एयर करने का फैसला ले लिया गया.