#MeToo: टीवी एक्ट्रेस Donal Bisht का शॉकिंग खुलासा, कहा- रोल देने के बदले डायरेक्टर मेरे साथ सोना चाहता था...

टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने अपने मनोरंजन जगत में पहचान बनाने के अपने संघर्ष को बयां करते हुए बताया कि किस तरह से एक बार साउथ के एक फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें रोल देने के बदले उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी.

डोनल बिष्ट (Photo Credits: Instagram)

टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने अपने मनोरंजन जगत में पहचान बनाने के अपने संघर्ष को बयां करते हुए बताया कि किस तरह से एक बार साउथ के एक फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें रोल देने के बदले उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी. डोनल ने बताया कि किस तरह से उन्होंने इस बुरे अनुभव से खुद को बचाया और अपने एक्टर बनने के सपने का अंत न करके इसपर और मेहनत की.

डोनल ने मुंबई मिरर को दिए हुए इंटरव्यू में कहा, "एक बार मुझे एक शो के लिए चुना गया था. इसके लिए पैसे फाइनल कर लिए गए और मुझे डेट्स भी दे दिए गए लेकिन फिर मुझे इस प्रोजेक्ट से ये कहकर हटाकर दिया गया कि इसे किसी अन्य अभिनेत्री को दिया जाएगा. इसके बाद मुझे और मेरे परिवार को जैसे यकीन हो गया था कि मुंबई में सब लोग झूठ कहते हैं और ये पूरी इंडस्ट्री नकली लोगों से भरी पड़ी है. लेकिन एक्टिंग के लिए मेरी भूख ने मुझे ज्यादा दिनों तक ऑडिशन से दूर नहीं रखा और इसके बाद मैं एक साउथ के फिल्म डायरेक्टर से मिली. उस डायरेक्टर ने मुझे रोल के बाद उसके साथ सोने का प्रस्ताव दिया. मैंने फौरन उसके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट किया क्योंकि मैं अपने काम को सर्वोपरि रखती हूं. भले ही मुझे और स्ट्रगल करना पड़ता लेकिन मैं सही दिशा में आगे बढूंगी ऐसा मुझे विश्वास था."

ये भी पढ़ें: अनु मालिक ने #MeToo के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, स्टेटमेंट जारी करके कहा- मेरा करियर बर्बाद हो गया, मैं तकलीफ में हूं

आपको बता दें कि डोनल ने पत्रकारिता की नौकरी छोड़कर मुझे में स्ट्रगल करना शुरू किया था. उन्हें यहां कई शोज में काम भी मिला. वो पहली बार साल 2015 में टीवी शो 'एयरलाइन्स' में नजर आई थी जिसके बाद वो टी-सीरीज के 'ट्विस्ट वाला लव' में दिखाई दी. इसी के साथ बालाजी टेलेफिल्म्स के शो 'कलश- एक विश्वास' में भी नजर आईं. इन शोज के अलावा वो 'एक दीवाना था', 'लाल इश्क' और 'रूप-मर्द का नया स्वरुप' और 'दिल तो हैप्पी है जी' में नजर आईं थी.

Share Now

\