उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक शादी के महज कुछ घंटे बाद ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया. शादी के फेरे तो संपन्न हो गए थे, लेकिन दुल्हन ने दूल्हे के परिवार की अशोभनीय हरकतों से नाराज होकर ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों को कोतवाली जाना पड़ा, जहां घंटों चली बातचीत के बाद आपसी सहमति से रिश्ता तोड़ दिया गया और बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई.
23 मई को थी शादी
जानकारी के अनुसार, शहर के एक मोहल्ले निवासी युवती की शादी चंडीगढ़ के युवक से तय की गई थी. 23 मई को लखीमपुर के एक मैरिज हॉल में शादी समारोह आयोजित हुआ. बारात के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी गई, रस्में पूरी की गईं और विवाह के फेरे भी संपन्न हो गए. दोनों पक्ष के लगो एक दूसरे से ख़ुशी ख़ुशी गले मिले. यह भी पढ़े: Karnataka Shocker: शादी से इनकार करने पर युवक ने नाबालिग के घर के सामने जाकर खुद को जिलेटिन स्टिक से उड़ाया, कर्नाटक के मांड्या जिले की घटना से हड़कंप
अचानक बदला माहौल
शादी के बाद अचानक माहौल तब बदल गया जब दूल्हे पक्ष के कुछ लोग नशे की हालत में गाली-गलौज करने लगे, आरोप है कि उन्होंने दुल्हन को भी अपशब्द कहे. इस व्यवहार से आहत होकर दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया और शादी तोड़ने का फैसला किया.
बात कोतवाली तक पहुंची
दूल्हे पक्ष ने दुल्हन और उसके परिजनों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रही. मामला थाने तक पहुंचा, कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच घंटों चली बातचीत के बाद सहमति बनी कि शादी खत्म कर दी जाए.
पुलिस की प्रतिक्रिया
सदर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि दोनों पक्षों ने लिखित रूप से एक-दूसरे से रिश्ता खत्म करने की सहमति दी है। इसके बाद मामला शांतिपूर्वक सुलझा और बारात वापस लौट गई.













QuickLY