Mahabharat टीवी शो के भीम उर्फ Praveen Kumar का निधन, 74 वर्ष के थे अभिनेता
टीवी शो 'महाभारत' में भीम का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया. 74 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.
Mahabharat's Bheem actor Praveen Kumar Sobti passes away: टीवी शो 'महाभारत' में भीम का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया. 74 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. अपने लंबे कद-काठी के लिए पॉपुलर प्रवीण ने कई फिल्मों में विलन और बॉडीगार्ड का रोल निभाया है. 6.6 फीट के प्रवीण पंजाब के रहने वाले थे.
फिल्मों में कदम रखने से पहले प्रवीण एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट हैं. वो 4 दफा एशियाई गेम्स के मेडलिस्ट रहे जहां उन्होंने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रोंज मैडल जीता है. उन्होंने 1968 और 1972 के ओलिंपिक गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. खेल में सक्रिय रहने के चलते प्रवीण को बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट की जॉब भी डी गई थी.
खेल के क्षेत्र में सफल करियर बनाने के लिए उन्होंने 70 के दशक में मनोरंजन जगत में कदम रखा. 1981 में उन्होंने फिल्म 'रक्षा' में काम किया. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में काम मिला. अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शहनशाह' में उन्हें मुख्तार सिंह का रोल दिया गया.
2013 में उन्होंने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई और आम आदमी पार्टी की टिकट से वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने बीजेपी जॉइन की.