रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' (Khatron Ke Khiladi 9) की समाप्ति हो चुकी है. शनिवार को इस शो के ग्रैंड फिनाले का प्रसारण किया गया. टॉप-3 में पुनीत पाठक, आदित्य नारायण और रिद्धिमा ने जगह बनाई थी. सबसे पहले खिताब की रेस से रिद्धिमा बाहर हो गई. इसके बाद फाइनल मुकाबला पुनीत और आदित्य के बीच हुआ. आदित्य को हराकर पुनीत पाठक (Punit Pathak) ने 'खतरों के ख़िलाड़ी 9' का खिताब अपने काम किया.
पुनीत को इनाम के रूप में 20 लाख रुपये मिले. साथ ही उन्हें मारुति की एक शानदार कार भी दी गई. बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी फिनाले का हिस्सा बना थे. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ मिलकर उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. फिनाले में भारती ने भी कॉमेडी का तड़का लगाया.
.@punitjpathak takes home a shiny trophy and a Maruti Suzuki Swift! Give it up for the ultimate Khiladi! #KKK9GrandFinale #KKK9 #JigarPeTrigger @MSArenaOfficial pic.twitter.com/VTgH2o40pO
— COLORS (@ColorsTV) March 10, 2019
यह भी पढ़ें:- Khatron Ke Khiladi 9: विकास गुप्ता को शो से होना पड़ा आउट, कर रहे थे ये गलत काम
This season of Khatron Ke Khiladi has been a great one with all your love and support! See you again in the next season, till then - "goodbye and stay safe"! #KKK9 #JigarPeTrigger #KKK9GrandFinale pic.twitter.com/8qnBRINMrE
— COLORS (@ColorsTV) March 10, 2019
अगर 'खतरों के खिलाड़ी 9' नामक शो के टॉप 6 की बात करें तो शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), भारती सिंह (Bharti Singh), पुनीत पाठक, अली गोनी (Aly Goni), आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) ने जगह बनाई थी. इस बार का सीजन काफी सफल रहा. शो की टीआरपी काफी अच्छी रही. अब दर्शकों को अगले सीजन का इंतजार रहेगा.