Kaun Banega Crorepati 12: ये है वो 25 लाख का सवाल जिसका जवाब सोनू कुमार गुप्ता नहीं दे सके
अमिताभ बच्चन लेकर आ रहे हैं 'केबीसी 12' (Photo Credits: Instagram)

Kaun Banega Crorepati 12: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है. शो में आए दूसरे कंटेस्टेंट सोनू कुमार गुप्ता (Sonu Kumar Gupta) ने शानदार खेल दिखाया. वैसे तो सोनू केवल 10वीं क्लास तक ही पढ़े लिखे हैं लेकिन हॉट सीट पर बैठकर उन्होंने जैसा खेल दिखाया उसे देखने के बाद कोई नहीं कह सकता है कि वो सिर्फ 10वीं क्लास तक पढ़े हैं. सोनू कुमार गुप्ता का गेम महानायक अमिताभ बच्चन को भी खूब पसंद आ रहा था. सोनू ने कौन बनेगा करोड़पति से 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर गए.

लेकिन सोनू ने हॉट सीट पर बैठकर 25 लाख के लिए भी सवाल का सामना किया. सोनू के सामने 25 लाख के लिए जो सवाल आया था वो पी सुभाष चंद्र बोस पर था. बिग बी ने 25 लाख के लिए जो सवाल पूछा था वो ये था.

सवाल- 'पी सुभाष चंद्र बोस नाम के एक राजनेता किस राज्य के उप मुख्यमंत्री बनें?'

इस सवाल के साथ चार ऑप्शन दिए गए-

A.आंध्र प्रदेश

B.पश्चिम बंगाल

C.तेलंगाना

D.कर्नाटक

जिसका सही जवाब था आंध्रप्रदेश. दरअसल पी सुभाष चंद्र बोस साल 2019 में हुए आंध्रप्रदेश के चुनाव में जीत के बाद वहां बने 5 उप मुख्यमंत्रियों में से एक बने थे. वो जगन रेड्डी के काफी करीबी माने जाते हैं.