Karan Mehra ने जमानत पर रिहा होने के बाद सुनाई दास्तां, कहा- मानसिक रूप से बीमार है Nisha Rawal, मेरे खिलाफ रची साजिश
टीवी एक्टर करण मेहरा को पत्नी निशा रावल के साथ झगड़े के मामले में आज मुंबई पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया. उन्हें 1 जून की देर रात को गोरेगांव पुलिस ने पत्नी निशा की शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार किया था.
Karan Mehra-Nisha Rawal Controversy: टीवी एक्टर करण मेहरा को पत्नी निशा रावल के साथ झगड़े के मामले में आज मुंबई पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया. उन्हें 1 जून की देर रात को गोरेगांव पुलिस ने पत्नी निशा की शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार किया था. 9 साल तक शादीशुदा जिंदगी में एक दूसरे का साथ देते हुआ करण और निशा के बीच बीते कुछ दिनों से विवाद की खबर सुनने को मिल रही थी जिसके बाद अब ये सच्चाई सामने आई है. अब जमानत और रिहा होने के बाद करण ने बताया कि उन दोनों के बीच इतनी बिगड़ गई है कि उन्होंने तलाक लेने का फैसला भी कर लिया था.
करण ने अपनी आपबीति सुनाते हुए मीडिया से कहा, "हम अपनी शादीशुदा जिंदगी में तकलीफों से जूझ रहे थे और इसका रास्ता खोज रहे थे. कुछ दिन पहले हम ऐसे मोड़ पर आए जहां हमने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला किया. हम ये निर्णय ले रहे थे कि हमारे बच्चे के लिए जो कुछ भी अच्छा होगा, हम करेंगे. 31 मई को मैं अपनी पत्नी से बात कर रहा था कि हम कैसे चीजों का बंटवारा करेंगे और यहां कुछ बातों को लेकर हमारे बीच मतभेद हुई. मैं जितना दे सकता था, उसे उससे ज्यादा चाहिए था.मैंने उसे समझाने की कोशिश की और कहा कि भविष्य में भी मेरे बच्चे के लिए जो बेहतर होगा मैं करूंगा. इस दौरान हमारे बीच बहस हो गई जिसके बाद निशा अपने भाई रोहित सेठिया के सतह चली गई. उस रात वो वापस लौटकर आई और मुझे धमकी दी कि अगर मैंने उनकी बात नहीं मानी तो वो मुझे कोर्ट में घसीटेंगी."
करण ने आगे कहा, "वो लोग मुझे बंदी बनाकर नहीं रख सकते इसलिए मैंने उनसे कहा आपको जो करना है करिए. इसके बाद निशा मेरे बेडरूम में आई, हम अलग-अलग कमरे में सो रहे थे. वो कमरे में आकर मुझे चिल्लाने लगी और कहा मैं तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगी. मैंने उन्हेंशांति से समझाया कि वो अपने कमरे में जाए और ऐसा बर्ताव न करें. मुझे उस समय बात नहीं करनी थी. मैं उठकर बाथरूम में जाने लगा जब उसने अचानक अपना सिर दिवार पर पटकना शुरू कर दिया और कहा अब देखो क्या होता है. दरअसल निशा को मूड स्विंग्स होते हैं और वो गुस्से से भर जाती हैं. वो कई दफा सामान फेंक कर खुदको भी चोट पहुंचा लेती हैं. 5-6 साल पहले उनमें बाई-पोलर डिजीज पाया गया. मेरे परिवार और दोस्तों ने भी पब्लिक में उनका बर्ताव देखा है और मैंने ये सब बर्दाश्त नहीं कर सकता."
अंग में करण ने कहा, "मेरा अ[मान हुआ है और वो अपनी बेचारी गर्ल कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इंडस्ट्री में लोग मुझे जानते थे और ये भी जानते हैं कि मैंने इस शादी के लिए क्या-क्या किया है और निशा के लिए कितनी कोशिशें की है. आज अमिने इस स्थिति में नहीं हूं कि जो उसे चाहिए वो दे सकूं और मुझे ये मिलता है? जब जिंदगी शानदार था तुम एन्जॉय करते थे और आज बुरा टीमे है तो हमें इससे निपटना चाहिए. लेकिन उसे अलग होना है. मैंने अलग होने की बात को भी मान ली है लेकिन चीजों को समय लगता है. करण को सड़क पर लाओ और हमें सारे पैसे मिले, ये प्लान है. अगर मैं उसे सब कुछ अपना दे दूं तो मैं कैसे जीऊंगा."
करण और निशा ने अपने घर में नौकरों के चलते कैमरा लगवा रखा है लेकिन एक्टर का दावा है कि झगड़े के ठीक पहले रोहित सेठिया ने कैमरा बंद कर दिया था. इसके चलते निशा ने क्या किया इसका सबूत उनके पास नहीं है. उन्होंने पुलिस को बुलाया और मैंने भी फोन किया. पुलिस आई और उन्हें सच समझ आ गया. मैं आक्रामक नहीं हूं और निशा से कहा कि अपने बच्चे की कसम खाओ लेकिन उसने ऐसा नहीं किया."