लॉकडाउन के चलते लोगों के मनोरंजन के लिए सरकार ने रामानंद सागर द्वारा प्रस्तुत 'रामायण' (Ramayan) शो को दूरदर्शन चैनल पर दोबारा टेलीकास्ट किया था. लोग पौराणिक शो में काफी दिलचस्पी ले रहे है. अब रामायण शो दूरदर्शन चैनल पर खत्म होने के बाद इसे स्टार प्लस चैनल पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. इस शो पर मीम्स खूब वायरल हो रहे है. इसी बीच बिग बॉस फेम एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस शो से जुडा एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आप लोटपोट हो जाओगे.
करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि रामायण के युद्ध के सीन में बैकग्राउंड में मौजूद एक सैनिक युद्ध करने की बजाय डांस कर रहा है. तलवार से वे अपने दुश्मन संग ऐसे युद्ध कर रहा है जैसे मानो गरबा खेल रहा हो. यह सीन इतना मजेदार है की जिसे देख हंसी रुक नहीं पा रही है. यह भी पढ़े: रामायण की शूटिंग के बाद घर लौट रहे सुनील लहरी की कार का जब एक्सीडेंट होते होते रह गया था, एक्टर ने खुद बताया पूरा किस्सा
View this post on Instagram
करण यह वीडियो शेयर करते हुए बैगराउंड में 'लवयात्री' फिल्म का 'सो गाना तारा' गाना प्ले किया है. जिससे यह वीडियो बेहद फनी बन गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा,"मुझे यह वीडियो पोस्ट करना पड़ा स्माइल इमोजी के साथ लिखा है, और हम सोचते थे की उन्होंने क्या ऐतिहासिक सीन क्रिएट किया है बिल्कुल गेम ऑफ थ्रोन की तरह"
करण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है . साथ ही उनके की फैंस कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.