जस्टिन नारायण ने जीता Masterchef Australia Season 13 का खिताब
जस्टिन नारायण बने मास्टरशेफ की विनर (Image Credit: Instagram)

Masterchef Australia Season 13 के विनर का ऐलान हो चुका है. इस बार की ट्रॉफी जीती है जस्टिन नारायण ने. दरअसल फाइनल मुकाबले की रेस में जस्टिन नारायण के साथ साथ किश्वर चौधरी और पेटे कैम्पबेल थे. लेकिन अपने स्वादिष्ट खानों के चलते जस्टिन ने इस बार की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. वो ये खिताब जीतने वाले भारतीय मूल के दूसरे शख्स हैं. इससे पहले सशी चेलैह भी मास्टर शेफ बन चुकी हैं.

जस्टिन नारायण वेस्टर्न ऑस्ट्रलिया से आते हैं. उन्होंने 13 साल की उम्र से खाना बनाना शुरू कर दिया था. खानों में उनकी दिलचस्पी ने ही उन्हें मास्टर शेफ के ताज तक पहुंचाया है. जस्टिन के मुताबिक उनके इस हुनर के पीछे उनकी मां का बड़ा अहम रोल है. वो उनकी सबसे बड़ी इंस्पिरेशन हैं. जस्टिन ने शो में जजेस को अपने कुकिंग और डिशेष से इम्प्रेस कर दिया. उन्होंने शो में इंडियन चिकन टाकोस, चारकोल चिकन विथ तौम और इंडियन चिकन करी बनाकर सबका दिल जीत लिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MasterChef Australia (@masterchefau)

जस्टिन एक दिन अपना फ़ूडट्रक या रेस्टोरेंट शुरू करना चाहते हैं. जिसमे इंडियन खाना भी होगा जिसे वो खाकर बड़े हुए हैं. इसके साथ ही वो इंडिया के जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में भी मदद करना चाहते हैं.