Gauahar Khan to Marry Zaid Darbar? गौहर खान अगले महीने अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से करने जा रही हैं शादी? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 14' में सीनियर कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रही हैं. एक तरफ जहां वो शो को लेकर व्यस्त हैं वहीं खबरें आ रही हैं वो जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से शादी कर सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौहर इसी साल नवंबर में जैद के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और इसके लिए तैयारियां शुरू भी कर दी गई हैं.

Gauahar Khan to Marry Zaid Darbar? गौहर खान अगले महीने अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से करने जा रही हैं शादी? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
गौहर खान और जैद दरबार (Photo Credits: Instagram)

Gauahar Khan on Marriage Plans with Zaid Darbar: एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 14' में सीनियर कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रही हैं. एक तरफ जहां वो शो को लेकर व्यस्त हैं वहीं खबरें आ रही हैं वो जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से शादी कर सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौहर इसी साल नवंबर में जैद के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और इसके लिए तैयारियां शुरू भी कर दी गई हैं. कहा गया कि 22 नवंबर को ये दोनों शादी करने जा रहे हैं जिसमें परिवार के बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे.

इन रिपोर्ट्स के बारे में जब गौहर से पूछा गया तो उन्होंने साफतौर पर इन्हें गलत करार दिया है. आईएएनएस से हुई बातचीत में गौहर ने कहा, "ये सब महज अफवाह है. अगर ऐसा कुछ भी होगा तो मैं आपको इसकी सूचना दूंगी." गौरतलब है कि कुछ ही वक्त पहले जैद के पिता और म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने गौहर और उनके बेटे के रिलेशनशिप की खबरों पर मुहर लगाई थी.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14: टास्क में गौहर खान पर भड़की पवित्रा पुनिया ने अपशब्दों का किया इस्तेमाल, मिला ऐसा जवाब

उन्होंने बताया था कि गौहर और जैद के साथ उनका आशीर्वाद है और यकीनन वो जल्द शादी करेंगे. वहीं दूसरी ओर गौहर की तरह ही जैद ने भी अपने रिश्ते और शादी को लेकर चल रही रिपोर्ट्स का खंडन किया है. ई-टाइम्स पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, गौहर की शादी के लिए उनकी बहन निगार अगले महीने भारत आएंगी. ये शादी ढाई दिन की होगी जिसमें सभी रस्में अदा की जाएंगी और इसका आयोजन मुंबई में होगा.


संबंधित खबरें

Salman Khan Schools Arhaan Khan: सलमान खान ने अरहान खान और दोस्तों को लगाई फटकार, कहा - 'हिंदी नहीं आती, शर्म आनी चाहिए!'

Bishnoi Gang Members Get Bail in Salman Khan Case: सलमान खान को मारने की साजिश रचने वाले बिश्नोई गैंग के दो आरोपियों को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत!

Bigg Boss OTT 4: ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ के नए होस्ट को लेकर कयास तेज, क्या रोहित शेट्टी या सोनू सूद लेंगे सलमान खान की जगह?

Shweta Rohira Injured in Bike Accident: सलमान खान की बहन श्वेता रोहिरा का हुआ खतरनाक सड़क हादसा, फ्रैक्चर और चोटों के साथ अस्पताल से शेयर किया हेल्थ अपडेट (View Post)

\