टीवी के पॉपुलर एक्टर रहे अनस राशिद (Anas Rashid) एक बार फिर पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी हिना इकबाल (Heena Iqbal) ने बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी है. दरअसल अनस ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है. उनका नन्हा बेटा अपने दादा-दादी की गोद में दिखाई दे रहा है. इस दौरान अनस के माता-पिता के चेहरे पर मौजूद खुशी देखते ही बन रही है.
इस खास फोटो को शेयर करते हुए अनस ने लिखा कि मेरे पिता ने घर पर अपने पोते खबब अनस राशिद का स्वागत किया. आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया. इस तस्वीर तमाम फैंस उन्हें बधाई देते दिखाई दिए.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि अनस ने हिना संग साल 2017 में निकाह किया था. जिसके बाद 2019 में दोनों पहली बार पैरेंट्स बने. उनकी बेटी का नाम आयत है. अनस ने कहीं तो होगा, क्या होगा निमो का, ऐसे को ना विदा, तू सूरज मैं सांझ पियाजी जैसे कई शो में काम किया. लेकिन टीवी शो धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान ने उन्हें लोगों के बीच काफी पॉपुलर बना दिया. आखिर में शो दिया और बाती हम ने अनस को घर घर में फेमस कर दिया. हालांकि वो एक लंबे से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर चल रहें हैं.