Indian Idol 14: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल रजत राठौड़ ने 'इंडियन आइडल 14' के मंच पर गाया ‘तुझे कितना चाहें और’, जज हुए कायल (Watch Video)

राजत राठौड़ पुलिस के साथ साथ एक गायक भी हैं और उन्होंने मंच पर गाने के साथ ही गहरी भावनाएं भी व्यक्त कीं. उनकी गायकी ने जजों को प्रभावित किया और उनका प्रदर्शन दिल को छू लेने वाला था.

Rajat Rathor (Photo Credits: Instagram)

Indian Idol 14: इंडियन आइडल 14 के मंच पर दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल रजत राठौड़ ने अपनी गायकी से सबको हैरान कर दिया. 33 साल के रजत राठौड़ ने ‘कबीर सिंह’ फिल्म के गाने ‘तुझे कितना चाहें और’ को गाकर जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया. Ganapath: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर 'गणपथ' का रिलीज से पहले मुंबई के गेटी गैलेक्सी में होगा एक्शन प्रोमो लॉन्च, फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

राजत राठौड़ पुलिस के साथ साथ एक गायक भी हैं और उन्होंने मंच पर गाने के साथ ही गहरी भावनाएं भी व्यक्त कीं. उनकी गायकी ने जजों को प्रभावित किया और उनका प्रदर्शन दिल को छू लेने वाला था. इंडियन आइडल 14 के जज राठौर की गायकी से काफी प्रभावित हुए और उनकी तारीफ की.

राठौड़ का शो में आना इस बात का उदाहरण है कि प्रतिभा हर जगह छिपी होती है. यह भी बताता है कि हम अपने सपनों का पीछा कर सकते हैं, चाहे हमारी जिम्मेदारियां कितनी ही कठिन क्यों न हों. रजत राठौड़ की गायकी को सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है. उनके वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.

इंडियन आइडल 14 में रजत राठौड़ का सफर संगीत प्रेमियों और शो के प्रशंसकों के लिए देखने लायक होगा. उनका प्रदर्शन इस बात की याद दिलाता है कि संगीत हमारे जीवन में जादू ला सकता है.

Share Now

\