डॉक्टर हाथी के निधन के बाद जेठालाल और दयाबेन हुए भावुक, टप्पू ने भी शेयर किया इमोशनल पोस्ट
दिलीप जोशी, दिशा वकानी और कवि कुमार आजाद (Photo Credits : Youtube)

9 जून को टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले अभिनेता कवि कुमार आजाद का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. इस खबर को सुन फैन्स सदमे में हैं. डॉक्टर हाथी का किरदार दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर था और लोग उनके डायलॉग 'सही बात है' को काफी पसंद करते थे पर अफसोस अब उन्हें यह डायलॉग सुनने को नहीं मिलेगा. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सभी सितारों के लिए भी यह खबर किसी शॉक से कम नहीं थी.

दयाबेन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि, "मुझे अभी तक इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब हमारे बीच नहीं है. यह खबर हमारे लिए शॉकिंग है. जैसे वह रील लाइफ में थे, वैसे ही वह रियल लाइफ में भी थे. उन्हें खाने के साथ खिलाना भी बहुत पसंद था. जब मैं प्रेग्नेंट थी, तब वह मेरे लिए गुलाबजामुन लाते थे. उनकी तबियत सही थी. इसलिए यह खबर काफी चौंकाने वाली है."

जेठालाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी ने कहा कि, "इस खबर से मैं काफी दुखी हूं. मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे."

शो में टप्पू का किरदार निभा चुके अभिनेता भव्या गांधी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कवि कुमार आजाद के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और साथ ही एक भावुक कैप्शन भी लिखा.

I will hold on to this hug... sleep in ease.

A post shared by Bhavya Gandhi (@bhavyagandhi97) on

आपको बता दें कि कवि कुमार आजाद का अंतिम संस्कार मंगलवार को मुंबई में किया जाएगा. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अलावा उनको 'मेला' और 'फंटूश' जैसी फिल्मों में भी देखा गया था.