14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था. उनके जन्मदिन के अवसर पर देशभर में बाल दिवस मनाया जाता है. जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बहुत प्रेम करते थे और इसलिए उन्हें चाचा नेहरु भी कहा जाता है. देश के सभी स्कूल्स में बाल दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. वैसे आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई बड़ा भी अपने बचपन के दिन याद करता है. जब भी किसी को बच्चें मस्ती करते हुए दिखते हैं, तब उसे अपने बचपन के सुनहरे दिन याद आ जाते हैं. ऐसे में बाल दिवस के अवसर पर हम आपको कुछ ऐसे कार्टून शोज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको आपका बचपन याद दिला देंगे
90 के दशक के इन कार्टून शोज को आपने जरुर देखा होगा:-
टॉम एंड जेरी
यह कार्टून शो सबका पसंदीदा हुआ करता था. बच्चों को टॉम और जेरी की नोकझोंक खूब पसंद आती थी.
अलादीन
इस शो के अलादीन, जैस्मिन और जिनी जैसे किरदार आज भी लोगों की यादों का हिस्सा बने हुए हैं. यह भी पढ़ें:- Children's Day 2018 : बाल दिवस पर बॉलीवुड के इन सॉन्ग्स से सेलिब्रेट करें बच्चों का ये खूबसूरत त्यौहार
पोपॉय
जब भी बच्चें ये कार्टून देखते थे, तो बच्चों के अलावा उनके माता-पिता भी खुश हो जाते थे क्योंकि पोपॉय का किरदार बच्चों को पालक खाने के लिए प्रेरित करता था.
स्कूबी डू
इस कार्टून शो की कहानियां भी दर्शकों को काफी पसंद आती थी.
जंगल बुक (मोगली)
इस शो का थीम सॉन्ग 'जंगल जंगल बात चली है' 90 के दशक में सभी बच्चों की जुबान पर चढ़ा हुआ था. आज तक यह गीत लोगों को याद है. मोगली की कहानियां बच्चों का दिल जीतने में सफल होती थी.