!['Big Boss OTT 2': पराठे को लेकर फलक नाज और एल्विश यादव के बीच हुई तीखी बहस, घर का माहौल गरमाया 'Big Boss OTT 2': पराठे को लेकर फलक नाज और एल्विश यादव के बीच हुई तीखी बहस, घर का माहौल गरमाया](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/07/75-1-2-380x214.jpg)
मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी 2' में कंटेस्टेंट्स के बीच एक बार फिर तीखी बहस होने से घर का माहौल गरमा गया है. ड्रामा, टेंशन और स्वैग शो का हिस्सा है, लेकिन जैसे-जैसे कैप्टेंसी चैलेंज आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और तेज होते चले जाते हैं.
शो के नए प्रोमो में फलक नाज और एल्विश यादव के बीच पराठे को लेकर बहसबाजी हुई. प्रोमो में जिया शंकर किचन एरिया में पराठे सेंकती दिखाई दे रही हैं. फलक नाज बताती हैं कि सबके लिए 2-2 ही पराठे बन रहे हैं. अब इससे ज्यादा किसी को खाना है या फिर भूख लग रही है तो वो अपना बनाकर खा लें. Urfi Javed Molested in Flight: उर्फी जावेद के साथ फ्लाइट में हुई छेड़छाड़, नशे में धुत लड़कों ने की बदतमीजी
फलक की यह बात सुनकर एल्विश कहते है, 'जो कोई हमारे यहां पर खाना लेने आता है ना, उससे पूछते नहीं कि वो कितनी बार लेगा या कितनी बार नहीं.' एल्विश की बात से चिढ़ते हुए फलक नाज कहती हैं, 'जब हम बना-बनाकर खिलाते हैं, तब कोई नहीं देखता है यहां पर.'
इस पर एल्विश कहते हैं कि इन चीजों में गिनती न किया करें. बहुत छोटा साउंड करता है. फलक कहती हैं, 'सबको पता है कि कौन कैसे छोटा साउंड करता है.' इसके आगे वह कहती हैं कि दो पराठों के लिए क्या बोल दिया आज, मौत पड़ गई. डेढ़ श्याणे.
जियोसिनेमा पर 'बिग बॉस ओटीटी 2' की स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.