Bigg Boss 14: Sidharth Shukla ने बिग बॉस 14 हाउस में दोबारा की एंट्री, Abhinav Shukla के साथ बर्ताव को लेकर लगाई Rahul Vaidya की क्लास
सिद्धार्थ शुक्ला और राहुल वैद्य (Photo Credits: Instagram)

कलर्स टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में रहा. बिग बॉस 14 का  ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा हैं. ऐसे में मेकर्स शो को और भी दिलचस्प बना रहे हैं. इस वीकेंड के वार में कंटेंस्टंट को सलमान खान के तीखे शब्दों का नहीं बल्कि प्रेस की तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. वहीं अब बिग बॉस के मेकर्स के द्वारा एक प्रोमो शेयर किया हैं जिसमें 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने सेलेब्रिटी गेस्ट बनकर दोबारा घर में एंट्री ली और सिद्धार्थ अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को टारगेट बनाने के लिए राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की जमकर क्लास लेते हुए नजर आए.

बिग बॉस 14 के ऑफिशियल वेबसाईट पर शो का प्रोमो रिलीज कर दिया हैं. जिसमें सिद्धार्थ की डासु एंट्री देख घरवालों के तेवर बदले बदले से नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ की एंट्री जितनी डासु हैं उतने ही उनके सवाल तीखे होंगे जो सकते घरवालों को मुश्किल में डालेंगे. इस वीडियो में आप देख सकते हैं की सिद्धार्थ राहुल वैद्य की क्लास लगाते हुए नजर आए हैं. जब जनता के द्वारा पूछा गया सवाल की 'राहुल वैद्य आप कहते हुए दिखटे हो की अभिनव शुक्ला कुछ नहीं करके आया तो आपने इस शो में कौनसा तीर मारा हैं." इस सवाल को सिद्धार्थ मोड़कर अपने अंदाज में पूछते हैं, "ऐसी कौन सी विनर क्वालिटी तेरे में है, जो अभिनव में नहीं है?' जिस पर राहुल कहते हैं कि मैंने क्या तीर मारे हैं, ये मैं कैसे बता सकता हूं. जिस पर सिद्धार्थ शुक्ला राहलु वैद्य क्लास लगाते हुए कहते हैं, "खुद ही नहीं बता सकता कि तूने क्या तीर मारे हैं? तो तू उससे क्यों पूछ रहा है?" यह भी पढ़े: Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पोज करती दिखीं रश्मि देसाई और टीना दत्ता, देखें बिग बॉस के सेट से आई ये स्पेशल Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस 14 के द्वारा शेयर किया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं.इस वीडियो को 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा हैं. वहीं बिग बॉस के फैंस कमेंट्स कर अपना खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

इस वीकेंड के वार में सिद्धार्थ के अलावा रश्मि देसाई, टीना दत्ता और हर्ष लिंबाचिया भी शामिल होंगे. सलमान खान अपने फिल्म प्रोजेक्ट 'अंतिम' की शूटिंग में बिझी होने के कारण वीकेंड के वार में शामिल नहीं होंगे.