Bigg Boss 14: प्रिंस नरूला की हो सकती है बिग बॉस में एंट्री, सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान के साथ आएंगे नजर
प्रिंस नरूला, सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान (Image Credit: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss 14) के नए सीजन की शुरुआत होने जा रही हैं. हालांकि इस बार का सीजन हर बार से काफी अलग होगा. जाहिर है कोरोना वायरस के चलते इस बार शो में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. तो वहीं मेकर्स भी इसे सक्सेसफुल बनाने के लिए हर वो तरीके आजमा रहें हैं. जिससे लोगों का ध्यान खींच सके और इस पॉपुलर बना सके. इस बार शो में बतौर मेंटर सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान भी नजर आने जा रहें हैं. ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि इस बार के सीजन में बिग बॉस 9 के विनर प्रिंस नरूला की भी एंट्री हो सकती हैं.

बिग बॉस सीजन 9 में बड़े बड़े नामों के बीच एंट्री कर प्रिंस ने अपने शानदार खेल से लोगों का दिल जीत और शो के विजेता बन बैठे. ऐसे में अब उनके इसी चार्म का एक बार फिर मेकर्स फायदा उठाना चाहते हैं और उन्हें शो से जोड़ रहें हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी मेंटर्स घर के अन्दर 2 हफ़्तों तक रहेंगे. जो घर में बड़ा रोल निभाएंगे, जैसे घर में मॉल, स्पा और थियेटर जैसी सर्विस किसे मिलेगी? इसका फैसला घर के मेंटर करेंगे.

सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के प्रोमो पहले ही सामने आ चुके हैं. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. लेकिन प्रिंस को लेकर अभी तक कोई डेवलपमेंट सामने नहीं आई है.