Bigg Boss 14 Premiere Photo Leaked Online: सलमान खान (Salman Khan) का टीवी शो 'बिग बॉस 14' 3 अक्टूबर से टीवी पर प्रसारित होगा. इस बार शो में कई सारे टीवी कलाकार नजर आएंगे. इसमें स्टार कपल रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) भी मौजूद हैं जिन्हें इस शो में भाग लेने के लिए फाइनल किया गया है. अब इस कपल की एक फोटो शो के सेट इंटरनेट पर लीक हो चली है. बताया जा रहा है कि वो शो के लिए तैयारी कर रहे थे जब ये फोटो इंटरनेट पर लीक हुई.
फोटो में देखा गया कि एक टीवी सेट पर 'बिग बॉस 14' का ग्रैंड प्रीमियर लगाया गया है जहां शो के होस्ट सलमान खान कैमरे की ओर अपनी पीठ किये हुए खड़े नजर आए. यहां वो रुबीना और अभिनव से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान यहां ब्लू सूट पहने और ईरफोन लगाए हुए नजर आए. साथ ही सलमान के हाथ में माइक था. इसी के साथ अभिनव रुबीना से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
RubinaDilain and Abhinav shukla On the sets of #BiggBoss14 pic.twitter.com/zeIK2rQ80f
— The Khabri (@TheRealKhabri) October 1, 2020
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान रुबीना और अभिनव शिमला स्थित अपने घर पर अपने परिवार वालों के साथ रह रहे थे. अब इस शो के लिए वो मुंबई लौट रहे हैं.
आपको बता दें कि इस शो में रुबीना और अभिनव के अलावा राधे मां, जैस्मिन भसीन, निशांत सिंह मलकानी समेत अन्य कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे.