Bigg Boss 14 October 8 Episode: निक्की तंबोली को सिद्धार्थ शुक्ला ने किया सेफ, घर में इमोशनल हुए एजाज खान
पवित्रा पुनिया राहुल पर बाथरूम सही से साफ़ ना करने का आरोप लगाती हैं. जिसके बाद राहुल और पुनिया के बीच जमकर बहस होती है.
Bigg Boss 14 October 8 Episode: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में आज का दिन भी काफी अहम् रहा. क्योंकि घर में अपनी जगह बनाने की जद्दोजहद में जुटे सभी कंटेस्टेंटस एक बार फिर आपस में भिड़ते दिखाई दिए. जिसके चलते एक बार फिर घर में काफी ड्रामा देखने को मिला. सिद्धार्थ शुक्ला को इम्प्रेस करने के टास्क में लड़कियां एक दूसरे की ट्रे गिरा देती है. जिसके बाद निक्की तंबोली और शहजाद के बीच काफी बहस होती दिखाई देती है. तो वहीं सिद्धार्थ भी इस सबके लिए शहजाद को टारगेट करते हैं. जिसके बाद सिद्धार्थ निक्की को इस टास्क की विनर बताते हैं.
तो वहीं घर में रुबीना दिलैक के साथ गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच भी खींचतान होती दिखाई दी. तो वहीं घर के अंदर सिंगर राहुल वैद्य के साथ भी कई सदस्यों भिड़ते दिखाई दिए. खाने को लेकर पहले जान कुमार राहुल को बेवजह कमेंट ना करने की सलाह देते हैं. तो वहीं पवित्रा पुनिया राहुल पर बाथरूम सही से साफ़ ना करने का आरोप लगाती हैं. जिसके बाद राहुल और पुनिया के बीच जमकर बहस होती है. राहुल भी पवित्रा के सही से खाना ना बनाने पर ताना मारते हैं. जिसके बाद दोनों के बीच काफी बहस होती दिखाई देती है. लेकिन ये झगड़ा यही खत्म नहीं होता. बाथरूम के मुद्दे पर राहुल के बाद पवित्रा और निक्की के बीच भी बहस देखने को मिलती है.
इन सब झगड़े के बीच एजाज खान इमोशनल होते दिखाई देते हैं. कैमरे पर बात करते हुए एजाज फेमिनिज्म पर बात करते दिखाई देते हैं. इस दौरान मां शब्द के महत्त्व को बताते हुए नजर आते हैं. जिसकी कमी उन्हें हमेशा से रही है.