Bigg Boss 14 फेम निशांत सिंह मलकानी की कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे एक्टर

निशांत ने घटना के बार मीडिया से बात करते हुए कि मां के आशीर्वाद से पूरी तरह से सुरक्षित हैं. वो अपनी SUV चला रहे थे. तभी एक दूसरी कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस घटना में उनकी कार बुरी तरह से डैमेज हो गई है. जिसे ले जाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी.

निशांत सिंह मलकानी (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में नजर आ चुके अभिनेता निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkhani) को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल अभिनेता की कार का बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गया है. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये दी है. निशांत ने इंस्टा स्टोरी में बताया कि नए साल से ठीक पहले उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. इस घटना में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. अच्छी खबर ये है कि उन्हें और कार में बैठे दूसरे लोगों को कोई चोट नहीं आई है.

निशांत ने घटना के बार मीडिया से बात करते हुए कि मां के आशीर्वाद से पूरी तरह से सुरक्षित हैं. वो अपनी SUV चला रहे थे. तभी एक दूसरी कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस घटना में उनकी कार बुरी तरह से डैमेज हो गई है. जिसे ले जाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी. लेकिन अच्छी बात ये है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

निशांत के मुताबिक दूसरी कार गलत दिशा से आ रही थी. जिसने आकर उनकी कार को ठोक दिया. जिसके चलते उन्हें गाड़ी रोड से उतारनी पड़ी और एक्सीडेंट हो गया.

आपको बता दे कि बिग बॉस 14 में निशांत एक मजबूत सदस्य के तौर पर देखे जा रहे थे. लेकिन घर में लड़ाई झगड़े से दूर रखने के चक्कर में वो शो खास कमाल नहीं दिखा सके और कम वोट के चलते बाहर होना पड़ा.

Share Now

\