Jasmin Bhasin की मां को अस्पताल में बेड पाने के लिए खानी पड़ी दर-दर को ठोकरें, नाराज एक्ट्रेस का ट्विटर पर छलका दर्द
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या हर किसी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. मरीजों को सही सुविधाओं के साथ ट्रीटमेंट देने में अस्पताल भी काफी हद तक परेशान नजर आ रहे हैं. कहीं बेड की समस्या देखने को मिल रही है तो कहीं ऑक्सीजन की किल्लत सामने आ रही है.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या हर किसी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. मरीजों को सही सुविधाओं के साथ ट्रीटमेंट देने में अस्पताल भी काफी हद तक परेशान नजर आ रहे हैं. कहीं बेड की समस्या देखने को मिल रही है तो कहीं ऑक्सीजन की किल्लत सामने आ रही है. बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने बताया कि उन्हें भी अपनी मां के लिए अस्पताल में बेड पाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.
जैस्मिन ने ट्वीट कर अपनी आपबीति सुनाते बताया कि देश की मौजूदा हालत को देखकर वो व्यथित हैं. जैस्मिन ने ट्विटर पर लिखा, "नाराज और बेहद दुखी हूं. हर दिन मौत की खबर, ऑक्सीजन और बेड की तलाश में लोग सड़क पर मर रहे हैं. मेरी मां को भी दो दिन पहले इसी स्थिति से गुजरना पड़ा क्योंकि बेड ढूंढना किसी संघर्ष से कम नहीं था. मेरे बूढ़े पिता उनके लिए मेडिकल सुविधा पाने की खातिर दर-दर भटक रहे थे, कई लोग इस स्थिति से गुजर रहे हैं."
जैस्मिन ने अपने अगले ट्वीट में सवाल करते हुए पूछा, "लोग अपने करीबियों को, परिवारवालों को खो रहे हैं. हम किसपर इल्जाम लगाए? क्या हमारा सिस्टम हार चूका है?"
जैस्मिन के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग इसपर कमेंट करते हुए उनकी मां की बेहतर स्वास्थ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. बात करें जैस्मिन की पर्सनल लाइफ तो एली गोनी को डेट करने को लेकर वो काफी चर्चा में हैं. वो अक्सर एली के साथ मीडिया द्वारा स्पॉट भी की जा चुकी हैं.