सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) टीवी पर जल्द ही टेलीकास्ट होनेवाला हैं. इस शो ने सोशल मीडिया पर अपना तहलका मचा दिया हैं. बिग बॉस के शो का उनके चाहनेवाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं हाल ही में बिग बॉस 14 के प्रीमियर के कुछ परफॉरमेंस की झलक सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसमें टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शेर खान यानी हिना खान (Hina Khan) अपना स्वैग दिखाती नजर आई. हिना ने कंगना के गाने पर परफॉरमेंस कर स्टेज पर अपने जलवे बिखेरे. हिना के परफॉरमेंस ने इस शो के प्रीमियर में चार चांद लगा दिए.
हिना खान इस वीडियो में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का पॉपुलर सॉन्ग 'वखरा स्वैग' पर थिरकती हुई नजर आई. इस वीडियो में हिना की कातिलाना अदा और उनके परफॉरमेंस ने सभी के होश उड़ा दिए है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स ने कैप्शन में लिखा," हे बर्थडे गर्ल, हिना खान अब बस थोड़ासा इंतजार क्योंकि जल्द हम आपको बिग बॉस 14 के घर में देखेंगे और जश्न मनाएंगे." यह भी पढ़े: Bigg Boss 14 Premiere Photo Leaked Online: बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से बात करते दिखे सलमान खान, देखें वायरल फोटो
बता दें कि नैना सिंह, जैस्मीन भसीन, करण पटेल, निशांत मलकानी, एजाज खान, राहुल वैद्य, सारा गुरपाल, शगुन पांडे, प्रतीक सेजलपाल और जान कुमार सानू बतौर, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला कंटेस्टेंट नजर आएंगे. वहीं हिना खान के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला, शेहनाज गिल और गौहर खान भी इस शो में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे.