सोशल मीडिया सनसनी कैरी मिनाटी (CarryMinati) उर्फ़ अजय नागर (Ajey Nagar) आज एक ऐसा जाना पहचाना नाम है. जिनके बारे शायद ही कोई युवा ना जानता हो. यूट्यूबर्स और टिकटाकर्स के बीच हुई खींचतान में सबसे ज्यादा चर्चा मिली कैरी मिनाटी को. ऐसे में खबर है कि अजय नागर की इसी पॉपुलारिटी के चलते अब चैनल ने उन्हें बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के लिए अप्रोच किया है. जबकि अजय ने भी शो में एंट्री के लिए हामी भर दी है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक अजय नागर को मुंबई के होटल में 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा है. जबकि 1 अक्टूबर से सलमान खान शो के शूटिंग की शुरुआत कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार इस बार शो में 4 यूट्यूबर्स हिस्सा लेने जा रहें हैं. जिसमें से कैरी मिनाटी एक हैं.
शो में हिस्सा लेने जा रहे सभी 14 सदस्यों को मेडिकल जांच कराने के बाद शो शुरू होने से पहले क्वारंटाइन होना हैं. तो वहीं शो के पहले एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल भी नजर आ सकती हैं. जो कंटेस्टेंटस की क्लास लगाते दिखाई देंगे. इसके साथ ही जानेंगे की घर में कौन सदस्य कितने दिन टिकने वाला है. यह भी पढ़े: बिहार और असम में आई बाढ़ से राहत कार्य के लिए यूट्यूबर कैरी मिनाटी ने जुटाए 11 लाख रूपए, सीएम राहत कोष में देंगे दान
रिपोर्ट के मुताबिक इस बार शो में जैस्मिन भसीन, पवित्रा पुनिया, सारा गुरपाल, नैना सिंह, निशांत मलकानी, जान कुमार सानू और निक्की तंबोली नजर आने जा रहे हैं













QuickLY