Bigg Boss 14: घर से बेघर होने के बाद अपने पैरेंट्स के पास नहीं बल्कि इस फैमिली के घर पहुंची जैस्मिन भसीन

जैस्मिन का ये एविक्शन काफी इमोशनल भरा था. इस वोट आउट के चलते जहां अली घर में बुरी तरह से टूट गए वहीं सलमान खान की भी आंखे नम हो उठी.

जैस्मिन भसीन (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का सफर खत्म हो चुका है. कम वोट मिलने के चलते वो घर से बेघर होने वाली नई सदस्य बन गई हैं. इस हफ्ते घर से नॉमिनेट होने के लिए जैस्मिन भसीन, अली गोनी, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का नाम था. जैस्मिन का ये एविक्शन काफी इमोशनल भरा था. इस वोट आउट के चलते जहां अली घर में बुरी तरह से टूट गए वहीं सलमान खान की भी आंखे नम हो उठी. घर से बाहर आने के बाद जैस्मिन ने कई बातें कहीं. जहां उन्होंने रुबीना से लेकर राखी तक पर निशाना साधा है. लेकिन क्या आपको पता है कि बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद जैस्मिन सबसे पहले किस फैमिली से मिलने पहुंची.

दरअसल जैस्मिन घर से बाहर आते ही अपने मम्मी-पापा के पास नहीं पहुंची बल्कि वो तो अपने खास दोस्त भारती और हर्ष लिम्बाचिया के पास पहुंची. इस बात की जानकारी खुद जैस्मिन ने अपने नए इंटरव्यू में दी हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में जैस्मिन ने बताया कि वो बाहर आते ही सबसे अपनी दोस्ती भारती सिंह के परिवार के पास पहुंची. क्योंकि वो जानना चाहता है कि घर में उनका सफर कैसा था? जो जैस्मिन के मुताबिक भारती और हर्ष की दे सकते थे.

जैस्मिन ने अपने इंटरव्यू में कहा कि घर से निकलने के बाद मेरे दिमाग में कई बातें चल रही थी. जैसे मेरे फैंस का क्या रिएक्शन होगा. लोग बाहर मेरे बारे में क्या सोच रहें होंगे. ऐसे में मैं थोडा लो फील कर रही थी. तो मैं भारती और हर्ष के घर पहले चली गई. वो मेरे सपोर्ट सिस्टम हैं. इस मुलाकात के बाद मैं काफी खुश हो गई.

Share Now

\