Bigg Boss 13: क्या विशाल आदित्य सिंह इस हफ्ते घर से हो चुके हैं बेघर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक विशाल को अपनी कार में बैठकर घर जाते हुए फैंस ने स्पॉट किया है. हालांकि अभी तक विशाल ने मीडिया से कोई बात नहीं की है. लेकिन जानकारी के आधार पर अब वो घर से बेघर हो चुके हैं.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, आरती सिंह और विशाल आदित्य सिंह का नाम सामने आया था. जिसके बाद अब खबर है कि कम वोट मिलने के चलते वो घर से बेघर हो चुके हैं. मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक विशाल को अपनी कार में बैठकर घर जाते हुए फैंस ने स्पॉट किया है. हालांकि अभी तक विशाल ने मीडिया से कोई बात नहीं की है. लेकिन जानकारी के आधार पर अब वो घर से बेघर हो चुके हैं. आपको बता दे कि विशाल आदित्य सिंह की घर में एंट्री शो के बीच में हुई थी. शुरुआत में उन्होंने काफी दम दिखाया था और घर में एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर सामने आए थे. लेकिन घर में मधुरिमा तुली की एंट्री के बाद पूरा नजारा ही बदल गया.
घर में विशाल और मधुरिमा के ऑन ऑफ रिश्ते ने खूब सुर्खियां बनाई. लेकिन हद्द तो तब हो गई जब लड़ाई के दौरान मधुरिमा ने विशाल पर फ्राई पैन से हमला कर दिया. जिसके बाद विशाल तो घर में बच गए लेकिन मधुरिमा को शो से बाहर जाना पड़ा. जिसके बाद से ही विशाल पर अपने गेम को उपर लाने का जबरदस्त दबाव था.
हालांकि कुछ दिन पहले ही घर में विशाल के छोटे भाई कुणाल की बतौर उनके कनेक्शन के तौर पर एंट्री हुई थी. टास्क के दौरान माहिरा और पारस के साथ कुणाल के झगड़े ने भी काफी सुर्खियां बटोरी. लेकिन इन सबके बावजूद नॉमिनेशन में मजबूत कंटेस्टेंटस के सामने विशाल को ज्यादा नहीं मिल सके और वो घर से बेघर हो गए.