Bigg Boss 13: सलमान खान के घर के बाहर लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने 20 लोगों को किया गिरफ्तार

बिग बॉस का 13वां सीजन विवादों में घिरता नजर आ रहा है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के साथ कई संगठनों ने बेड फ्रेंड्स फॉरएवर कॉन्सेप्ट पर आपत्ति जताते हुए शो पर बैन लगाने की मांग की है. कई संगठनों ने आरोप लगाया है कि यह शो अश्लील है और यह भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचाता है.

बिग बॉस (Photo Credits: IANS)

Bigg Boss Season 13: बिग बॉस का 13वां सीजन विवादों में घिरता नजर आ रहा है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के साथ कई संगठनों ने 'बेड फ्रेंड्स फॉरएवर' (Bed Friends Forever) कॉन्सेप्ट पर आपत्ति जताते हुए शो पर बैन लगाने की मांग की है. कई संगठनों ने आरोप लगाया है कि यह शो अश्लील है और यह भारतीय संस्कृति (Indian Culture) को नुकसान पहुंचाता है. ऑनलाइन पोर्टल बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, बिग बॉस के होस्ट और एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे 20 लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. वहीं, उपदेश राणा नाम के एक शख्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सलमान खान के घर के बाहर खड़ा है और एक्टर व शो के मेकर्स को बिग बॉस के घर के अंदर अश्लीलता (Obscenity) फैलाने को लेकर चेतावनी दे रहा है.

इससे पहले करणी सेना ने हाल ही में 'बिग बॉस 13' को बंद करने की मांग की थी. उसने शो को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया और कहा कि यह 'लव जिहाद' को बढ़ावा दे रहा है. उधर, बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में दावा किया था कि कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जा रहा रिएल्टी शो 'सामाजिक समरसता को समाप्त कर', 'अश्लीलता' और 'असभ्यता' को बढ़ावा देता है. यह भी पढ़ें- लव जिहाद के आरोप में फंसा सलमान खान का शो 'बिग बॉस 13', केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखा गया पत्र.

उन्होंने कहा था, 'परिवार के साथ टीवी देखना मुश्किल हो गया है. हमारी संस्कृति को तबाह कर रहे ऐसे किसी भी टीवी धारावाहिक को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. इसे तुरंत प्रतिबंधित करना चाहिए.'

Share Now

\