Bigg Boss 13: असीम रियाज पर आरोप लगाने वाली शेफाली जरीवाला को हिमांशी खुराना ने दिया तगड़ा जवाब

घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हिमांशी खुराना की असीम संग कुछ ही दिनों में अच्छी बॉन्डिंग हो गई और असीम उनसे एक तरफ़ा प्यार करने लगे.

हिमांशी खुराना (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) भले ही खत्म हो चुका हो लेकिन 140 दिनों के इस शो में कई ऐसे विवाद रहे हैं जो आज भी कंटेस्टेंटस का पीछा का रहे हैं. शो के दौरान शेफाली जरीवाला ने असीम रियाज पर आरोप लगाया था कि शुरू में असीम ने उन्हें भी अप्रोच करने की कोशिश की थी. लेकिन सीधे तौर पर उन्होंने कुछ नहीं कहा. हालांकि घर वाले असीम की मंशा समझने लगे थे. जबकि उन्होंने असीम से पहले ही साफ कर दिया था कि दोनों के बीच कुछ नहीं हो सकता. क्योंकि वो शादीशुदा हैं और उनसे बड़ी भी. जिसके बाद असीम का फोकस हिमांशी की तरफ शिफ्ट हो गया था. शेफाली के इन आरोपों पर अब हिमांशी खुराना ने खुद ही सफाई दी हैं.

दरअसल शो में हिमांशी और असीम एक दूसरे को पसंद करने लगे और फिर शो में अपने प्यार का इजहार भी किया. जिसके बाद अब हिमांशी ने इस मामले पर अपना पक्ष सामने रखा है. पिंकविला से खास बात करते हुए हिमांशी ने शेफाली के लगाए आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नही है, मुझे नहीं पता कि उसने ऐसा क्यों कहा और उसे ऐसा क्यों महसूस हुआ? मेरी उसके साथ अच्छी बांड हैं. मैं असीम और शेफाली का दोनों के करीब हूं. लेकिन असीम के साथ ज्यादा बनती है. ऐसे में ये बात कह सकती हूं कि शेफाली ने जो कुछ कहा वैसा कभी नहीं हुआ. मेरे पास शब्द नहीं है उसे बयान करने के लिए.

वैसे आपको बता दे कि घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हिमांशी खुराना की असीम संग कुछ ही दिनों में अच्छी बॉन्डिंग हो गई. असीम उनसे एक तरफ़ा प्यार करने लगे. लेकिन घर से बेघर होने के बाद हिमांशी को भी असीम के साथ प्यार का अहसास हुआ. जिसके बाद वो दोबारा घर में लौटी और अपने प्यार का इजहार किया.

Share Now

\