Bigg Boss 13 Day 127 Highlights: रश्मि देसाई बनी अगली एलिट मेंबर, प्रेस मेंबर्स के जाने बाद घर में आया तूफान

असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बाद अब रश्मि देसाई बनी एलिट क्लब की नई मेंबर. प्रेस मेंबर्स की एंट्री के बाद घर में आया नया तूफान.

बिग बॉस 13 (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस (Bigg Boss 13) में आज के एपिसोड में एक बार फिर कंटेस्टेंट घर में आए पत्रकारों के साथ सवाल जवाब करते नजर आए. जहां सभी घरवाले पत्रकारों के तीखे सवालों के जवाब देते दिखाई दिए. इस दौरान एक बार फिर असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई रिपोर्टर के निशाने पर रहें. हालांकि इस दौरान भी असीम, पारस, सिद्धार्थ और शहनाज आपस में भी भिड़ते दिखाई दिए. जिसके बाद बिग बॉस सभी पत्रकारों को ये जिम्मेदारी देते हैं कि वो घर के अगले एलिट मेंबर के चुनाव का अधिकार देते हैं. जहां सभी प्रेस मेंबर्स ने रश्मि देसाई को घर का अगला एलिट मेंबर बनाया. जिसके चलते रश्मि देसाई खुशी से फूली नहीं समाती दिखाई दी.

प्रेस मेंबर्स के जाने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच बहस होती दिखाई दी. जहां सिद्धार्थ शहनाज पर ताना मारते हैं जबकि शहनाज अपनी सफाई देती दिखाई दी. जिसके बाद शहनाज रोने लगती हैं. जिस पर सिद्धार्थ पुरानी को बातों को लेकर सफाई देते दिखाई दिए. जिसके बाद दोनों एक दूसरे पर कई चीजों को लेकर आरोप लगाते दिखाई दिए. ऐसे में रश्मि शहनाज के पास आकर उन्हें समझाती हैं. जिस पर शहनाज कहती है कि उन्हें ऐसी फेम नहीं चाहिए. जिसके बाद रश्मि देसाई उन्हें कहती है तू परेशान मत हो अभी तो करियर शुरू हुआ है.

तो वहीं असीम रियाज अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के सामने सफाई देते दिखाई दिए. जिसके बाद पारस छाबड़ा एक बार फिर सभी के सामने आकांक्षा पुरी के साथ अपने रिश्ते पर सफाई देते दिखाई दिए. जिस पर रश्मि उन्हें समझाती है कि वो जिस तरह से आकांक्षा पुरी के बारे में बातें करते हैं उससे लगता है कि वो थैंक्सलेस हैं जो गलत है.

अगले दिन एक बार फिर पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के बीच बहस होती दिखाई दी.  जिसके बाद पारस माहिरा को मानते दिखाई दिए. जिसके बाद बिग बॉस घर की लड़कियों को एक टास्क देते हैं जहां सभी को मेकअप करके सबसे ग्लैमरस फोटो क्लिक करानी है. इस टास्क के विनर का चूज करने का अधिकार घर लड़कों को दिया गया. जहां सभी अपना बेस्ट देते दिखाई दिए.  लेकिन टास्क खत्म होने के बाद हमेशा की तरह तीनों लड़के अपने अपने बांड को बेस्ट बताते दिखाई दिए. जिसके बाद तीनो लड़के मिलकर माहिरा शर्मा को कार्य का विनर बताते हैं. जिसके बाद बिग बॉस सभी को बताते है कि उन्हें अभी सभी को नॉमिनेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा. लेकिन बिग बॉस सभी को खुद ही नॉमिनेट कर देते हैं.

Share Now

\