
बिग बॉस 12 में अभी तक दर्शकों को श्रीसंत के कई रूप देखने को मिले हैं. जहां श्रीसंत को कई दफा इमोशनल होते हुए देखा गया है, वहीं ऑडियंस को उनका गुस्से वाला अवतार भी कई बार देखने को मिला है. अक्सर श्रीसंत बिग बॉस के घर के अंदर अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर भी चर्चा करते हुए नजर आए हैं. अब उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. यह खुलासा आईपीएल के पहले सीजन से जुड़ा है. उस वक्त श्रीसंत किंग्स 11 पंजाब की टीम का हिस्सा थे और हरभजन मुंबई इंडियन्स की कप्तानी कर रहे थे. मुंबई इंडियन्स और किंग्स 11 पंजाब के बीच हुए मैच में हरभजन की टीम को करारी शिकस्त मिली थी. मैच के बाद श्रीसंत को मैदान में रोते हुए देखा गया था. श्रीसंत ने उस समय बताया था कि हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ मारा है.
अब आज के एपिसोड में श्रीसंत 'थप्पड़ कांड' को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा करेंगे. गुरुवार के एपिसोड का एक प्रोमो भी जारी कर दिया गया है. सुरभि राणा श्रीसंत से इस बारे में सवाल पूछती हैं और फिर श्रीसंत 'थप्पड़ कांड' की सच्चाई बतातें हैं. वह कहते हैं कि, "मैं मानता हूं कि मैं एग्रेसिव हो गया था. मैंने मैच को ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया थे. मैच के बाद मैंने हरभजन से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया. इसके बाद हरभजन उल्टे मुक्के से मेरे गाल पर मारते हैं. थप्पड़ तो सीधे हाथ से मारा जाता हैं. वो थप्पड़ नहीं था."
#BiggBoss12 ke ghar mein pehli baar, famous cricketer @sreesanth36 ne kiya ek hairatangez khulaasa! Dekhna na bhulein #BB12 Breaking News aaj raat 9 baje. @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/FMaku9amW6
— COLORS (@ColorsTV) November 22, 2018
बिग बॉस का खेल दिन प्रतिदिन रोमांचक होता जा रहा है. आए दिन किसी न किसी के बीच लड़ाई होती रहती हैं अब यह देखने वाली बात होगी कि इस हफ्ते घर से कौन बाहर जाता है. यह भी पढ़ें:- Bigg Boss 12: श्रीसंत पर भड़के सलमान खान, घरवालों ने भी जमकर लगाई क्लास, देखें Video