![Bigg Boss 12: अपने पति शोएब को देखकर इमोशनल हुई दीपिका कक्कड़, देखें Video Bigg Boss 12: अपने पति शोएब को देखकर इमोशनल हुई दीपिका कक्कड़, देखें Video](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/12/deepika-380x214.jpg)
बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में इन दिनों 'फैमिली टास्क' चल रहा है. आज के एपिसोड में दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) के पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) , सबा खान और रोमिल की वाइफ घर में एंट्री करेंगे. अपने पति को देखकर दीपिका कक्कड़ काफी इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इसके बाद शोएब श्रीसंत को अपना साला कहकर पुकारते हैं और साथ ही सभी घरवालों से अच्छे से बात करते हैं.
इसके बाद सोमी की बहन सबा घर में एंट्री लेती हैं. वह सोमी और रोमिल से कहती है कि उनकी दोस्ती को घर के बाहर गलत तरीके से लिया जा रहा है. साथ ही वह उन्हें इस बारे में सतर्क होने को कहती है .जब रोमिल की वाइफ घर में एंट्री लेती हैं, तब वह रोमिल और सोमी के रिश्ते को लेकर सोमी से पूछती हैं कि क्या वह सच में रोमिल की छोटी बहन है. इसके बाद वह दीपक को सोमी के लिए एक अच्छी चॉइस बताती है.
After a long wait of 3 months, @ms_dipika will finally meet her husband @Shoaib_Ibrahim1 in the #FamilySpecial episode! Tune in tonight at 9 PM and witness endless emotions. #BB12 #BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/FN9rUyqMYd
— COLORS (@ColorsTV) December 10, 2018
यह भी पढ़ें:- Bigg Boss 12: श्रीसंत पर भड़के सलमान खान, घरवालों ने भी जमकर लगाई क्लास, देखें Video
बता दें कि पिछले हफ्ते जसलीन मथारू और मेघा धाडे घर से बाहर हो गई थी. अब देखना होगा कि बिग बॉस का यह खेल आगे क्या रूप लेता है ? तब तक लेटेस्टली के साथ बने रहें.