Ban on ‘HotShots’ Web-Series App: युवा देश के भविष्य हैं, लेकिन आज देश का युवा वर्ग किस तरफ जा रहा है? डिजिटल इंडिया (Digital India) के इस आधुनिक युग में इंटरनेट (Internet) का सदुपयोग करने के बजाय देश के युवा वर्ग द्वारा इसका बड़े पैमाने पर दुरुपयोग होता दिख रहा है. इसके लिए बॉलीवुड में प्रोड्यूसर माफिया गैंग (Bollywood Producer Mafia Gang) को जिम्मेदार बताया जा रहा है. इसमें विदेश में बने 'हॉटशॉट्स' (HotShots) नाम के वेब सीरीज ऐप (Web Series App) के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. इस ऐप पर दिखाई जानेवाली शॉर्ट फिल्में (Short Films) अश्लील हैं और युवा पीढ़ी को गलत तरीके से भटकाने का काम कर रही हैं. इन शॉर्ट फिल्मों को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स से पैसों की उगाही की जा रही है. इस पूरे मामले की जांच की जा सके, इसके लिए वेब मीडिया एसोसिएशन मुंबई के प्रदेश अध्यक्ष अनिल महाजन (Anil Mahajan) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) से शिकायत करेंगे.
अनिल महाजन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हॉटशॉट्स इंटरटेनमेंट वेब सीरीज ऐप के जरिए प्रसारित होने वाली शॉर्ट फिल्में अश्लील हैं. इन वेब सीरीज के कारण देश की युवा पीढ़ी पर गलत प्रभाव पड़ रहा है. कुछ बॉलीवुड प्रोड्यूसर माफिया अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इस तरह की चीजों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन देशहित को ध्यान में रखते हुए कोई इस पर लगाम लगाएगा या नहीं? उन्होंने यह सवाल किया.
इस बीच बताया जा रहा है कि कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं और बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले कुछ सजग लोगों ने वेब मीडिया एसोसिएशन मुंबई में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. इस पर जानकारी देते हुए अनिल महाजन ने कहा कि क्या हॉशॉट्स वेब सीरीज ऐप को सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से कानूनी अनुमति मिली है? अगर हां तो इसकी एक प्रति वेब मीडिया एसोसिएशन को दी जानी चाहिए. इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि विदेशी नागरिकता होने का लाभ उठाते हुए कहीं मनी लॉन्ड्रिंग तो नहीं की जा रही है.
आगे उन्होंने कहा कि इस संबंध में हम वेब मीडिया एसोसिएशन मुंबई की ओर से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री. प्रकाश जावडेकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री. उद्धवजी ठाकरे और महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक श्री. एस. के. जैसवाल से शिकायत करेंगे. इसके साथ ही वेब मीडिया एसोसिएशन मुंबई द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें हॉटशॉट्स ऐप पर भारत में प्रतिबंध लगाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी.