विकास गुप्ता से खफा हुई अर्शी खान, सोशल मीडिया पर किया ब्लॉक
अर्शी खान ने विकास गुप्ता को सोशल मीडिया पर किया ब्लॉक

बिग बॉस सीजन-11 में विकास गुप्ता और अर्शी खान काफी अच्छे दोस्त बन गए थे. इस रियलिटी शो के बाद भी इन दोनों को कई बार साथ देखा गया पर अब ऐसा लग रहा है कि इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है और इसकी वजह शायद शिल्पा शिंदे हैं. बुधवार (9 मई) की सुबह विकास गुप्ता ने ट्विटर पर एक ऐसा पोस्ट किया जिसे देखकर आपको भी लगेगा कि अब इन दोनों की दोस्ती टूट गई है.

7 मई को विकास गुप्ता ने अपना तीसवां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने अपने करीबी दोस्तों के लिए एक पार्टी भी रखी थी. इस पार्टी में प्रियांक शर्मा, अर्जुन बिजलानी, बेनाफ्शा सूनावाला, शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़ जैसे कई टी.वी सितारें शामिल हुए पर फैन्स को इस बात की हैरानी हुई कि विकास की पार्टी में उनकी खास दोस्त अर्शी खान नजर नहीं आई.

विकास ने ट्वीट कर कहा कि," यह संदेश अर्शी और विकास के सभी फैन्स के लिए जो लगातार ट्रोल कर रहे हैं. मैंने अर्शी खान को अपनी पार्टी में इंवाइट किया था लेकिन उन्होंने नहीं आने का निर्णय किया. वह मुझसे इस बात पर नाराज हैं कि मैंने कुछ बर्थडे मैसेज का रिप्लाई किया था. इसलिए अर्शी ने मुझे और मेरी मम्मी को ब्लॉक कर दिया. इसके बाद मैंने भी ऐसा ही किया."

विकास के ट्वीट से तो यही लगता है कि अर्शी उनसे इसलिए नाराज है क्योंकि उन्होंने शिल्पा के बर्थ-डे विश का जवाब दिया था. विकास के बर्थडे पर शिल्पा ने उन्हें अपने खास अंदाज में विश किया था .उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की थी.

इस वीडियो का रिप्लाई करते हुए विकास ने लिखा था कि,"थैंक यू  शिल्पा जी. जूस, केक, बासुंदी, सब खा जाऊंगा और खिलाऊंगा भी. आपने अभी तक हमें बिग बॉस जीतने की पार्टी नहीं दी है. यह बहुत गलत बात है.

अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या विकास और अर्शी दोबारा दोस्त बन पाएंगे ?