बिग बॉस सीजन-11 में विकास गुप्ता और अर्शी खान काफी अच्छे दोस्त बन गए थे. इस रियलिटी शो के बाद भी इन दोनों को कई बार साथ देखा गया पर अब ऐसा लग रहा है कि इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है और इसकी वजह शायद शिल्पा शिंदे हैं. बुधवार (9 मई) की सुबह विकास गुप्ता ने ट्विटर पर एक ऐसा पोस्ट किया जिसे देखकर आपको भी लगेगा कि अब इन दोनों की दोस्ती टूट गई है.
7 मई को विकास गुप्ता ने अपना तीसवां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने अपने करीबी दोस्तों के लिए एक पार्टी भी रखी थी. इस पार्टी में प्रियांक शर्मा, अर्जुन बिजलानी, बेनाफ्शा सूनावाला, शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़ जैसे कई टी.वी सितारें शामिल हुए पर फैन्स को इस बात की हैरानी हुई कि विकास की पार्टी में उनकी खास दोस्त अर्शी खान नजर नहीं आई.
विकास ने ट्वीट कर कहा कि," यह संदेश अर्शी और विकास के सभी फैन्स के लिए जो लगातार ट्रोल कर रहे हैं. मैंने अर्शी खान को अपनी पार्टी में इंवाइट किया था लेकिन उन्होंने नहीं आने का निर्णय किया. वह मुझसे इस बात पर नाराज हैं कि मैंने कुछ बर्थडे मैसेज का रिप्लाई किया था. इसलिए अर्शी ने मुझे और मेरी मम्मी को ब्लॉक कर दिया. इसके बाद मैंने भी ऐसा ही किया."
For all the Arshian and virshi fans ✌️who continue to troll and bash. Arshi was invited to the party , she chose not to come . She was upset that I replied to a few birthday wishes . So she blocked me , my mom as well 🙂 Yes I have returned the favour. Continue with Negativity pic.twitter.com/lWUNfYil0B
— Vikas Gupta Rosewoodian (@lostboy54) May 9, 2018
विकास के ट्वीट से तो यही लगता है कि अर्शी उनसे इसलिए नाराज है क्योंकि उन्होंने शिल्पा के बर्थ-डे विश का जवाब दिया था. विकास के बर्थडे पर शिल्पा ने उन्हें अपने खास अंदाज में विश किया था .उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की थी.
Happy birthday Guptaji !!!
🎂@lostboy54 pic.twitter.com/ED4D63yT4V
— Shilpa Shinde. Risk everything...Regret nothing... (@ShindeShilpaS) May 7, 2018
इस वीडियो का रिप्लाई करते हुए विकास ने लिखा था कि,"थैंक यू शिल्पा जी. जूस, केक, बासुंदी, सब खा जाऊंगा और खिलाऊंगा भी. आपने अभी तक हमें बिग बॉस जीतने की पार्टी नहीं दी है. यह बहुत गलत बात है.
Thank you Shilpa Ji , Juice , Cake , Basundi ... Sab ... khaa Jaunga .. aur khilaunga bhi 😉 .. you haven't treated us till now for coming first in big boss . Yeh bahot galat baat hai ... 😋https://t.co/MV9WiaNc0p
— Vikas Gupta Rosewoodian (@lostboy54) May 7, 2018
अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या विकास और अर्शी दोबारा दोस्त बन पाएंगे ?